लैव्यव्यवस्था 11:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 ‘तुम इन पक्षियों को अखाद्य मानना : इनको मत खाना। ये तुम्हारे लिए अखाद्य ही हैं : गरुड़, हड़फोड़, कुरर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “तुम्हें निम्न पक्षियों को भी घिनौने पक्षी समझना चाहिए। इन पक्षियों में से किसी को मत खाओ: उकाब, गिद्ध, शिकारी पक्षी, अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 फिर पक्षियों में से इन को अशुद्ध जानना, ये अशुद्ध होने के कारण खाए न जाएं, अर्थात उकाब, हड़फोड़, कुरर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 “फिर पक्षियों में से इनको अशुद्ध जानना, ये अशुद्ध होने के कारण खाए न जाएँ, अर्थात् उकाब, हड़फोड़, कुरर, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 “तुम पक्षियों में से इन्हें घृणित समझना, इन्हें न खाया जाए क्योंकि ये घृणित हैं : उकाब, गिद्ध, बाज, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 “ ‘पक्षियों में से तुम्हारे लिए घृणित ये हैं; और जिनको खाना मना है; वे ये है: गरुड़, गिद्ध, काला गिद्ध, अध्याय देखें |