Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 1:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह अग्‍नि-बलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और अग्‍नि-बलि उसके प्रायश्‍चित्त के रूप में ग्रहण की जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 इस व्यक्ति को अपना हाथ जानवर के सिर पर रखना चाहिए। परमेश्वर होमबिल को व्यक्ति के पाप के लिए भुगतान के रुप में स्वीकार करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और वह अपना हाथ होमबलिपशु के सिर पर रखे, और वह उनके लिये प्रायश्चित्त करने को ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह अपना हाथ होमबलिपशु के सिर पर रखे, और वह उसके लिये प्रायश्‍चित्त करने को ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 वह होमबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, तब वह उसके लिए प्रायश्‍चित्त के रूप में ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 वह व्यक्ति अपना हाथ इस पशु के सिर पर रखे कि यह उसके पक्ष में प्रायश्चित बलि के रूप में स्वीकार की जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 1:4
44 क्रॉस रेफरेंस  

वह पुष्‍प हारून के माथे पर रहेगा। जब इस्राएली लोग, जिन वस्‍तुओं को वे पवित्र मानते हैं, उनकी पवित्र भेंट चढ़ाएंगे तब पवित्र अर्पण के समय कोई दोष होने पर हारून उस दोष को अपने ऊपर लेगा। पुष्‍प हारून के माथे पर सदा रहेगा जिससे वे प्रभु के सम्‍मुख ग्रहण किए जा सकें।


‘तू बछड़े को मिलन-शिविर के सम्‍मुख लाना। हारून और उसके पुत्र बछड़े के सिर पर अपने हाथ रखेंगे।


‘तब तू एक मेढ़ा लेना। हारून और उसके पुत्र मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखेंगे।


‘तू दूसरा मेढ़ा लेना। हारून और उसके पुत्र मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखेंगे।


जिन वस्‍तुओं से प्रायश्‍चित्त करके हारून और उसके पुत्रों को पवित्र एवं पुरोहित-पद पर अभिषिक्‍त किया गया था, उनको वे ही खाएंगे। जो व्यक्‍ति पुरोहित कुल का नहीं है, वह उनको न खाए; क्‍योंकि वे वस्‍तुएँ पवित्र हैं।


उनको मैं अपने पवित्र पर्वत पर लाऊंगा; अपने प्रार्थनाघर में उन्‍हें आनन्‍द प्रदान करूंगा। जब वे वेदी पर अपनी अग्‍निबलि तथा अन्न-बलि चढ़ाएंगे तब मैं उनकी बलि स्‍वीकार करूंगा; क्‍योंकि मेरा घर सब जातियों के लिए प्रार्थना का घर कहलागा।’


इस्राएल के पितृकुलों में से प्रत्‍येक कुल दो सौ भेड़ पीछे एक भेड़ भेंट में चढ़ाएगा। स्‍वामी-प्रभु यह कहता है: तुम अपने प्रायश्‍चित के लिए अन्न-बलि और सहभागिता-बलि में यह ही चढ़ाना।


“तेरी कौम और तेरे पवित्र नगर के लिए वर्षों के सत्तर सप्‍ताह निश्‍चित किए गए हैं। इन वर्षों के व्‍यतीत होने में सब प्रकार के अपराध समाप्‍त हो जाएँगे, पाप का अन्‍त हो जाएगा, अधर्म का प्रायश्‍चित कराया जाएगा, धार्मिकता शाश्‍वत बना दी जाएगी, दर्शन और नबूवत सत्‍य प्रमाणित होगी और “परम पवित्र’ को अभ्‍यंजित किया जाएगा।


वह अपने दोनों हाथ जीवित बकरे के सिर पर रखेगा, और इस्राएली समाज के समस्‍त अधर्म, अपराध और पाप स्‍वीकार करेगा। वह उनको बकरे के सिर पर डाल देगा, और उस व्यक्‍ति के हाथ से, जो इस कार्य के लिए नियुक्‍त होगा, बकरे को निर्जन प्रदेश में भेज देगा।


वह शुद्ध स्‍थान में जल में स्‍नान करेगा और अपने वस्‍त्र पहनकर बाहर आएगा। तब वह अपनी तथा लोगों की अग्‍नि-बलि अर्पित करेगा और अपने तथा लोगों के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा।


जब कोई व्यक्‍ति मन्नत में अथवा स्‍वेच्‍छा-बलि के हेतु गाय-बैल या भेड़-बकरियों में से सहभागिता-बलि का पशु प्रभु को चढ़ाएगा, तब ग्राह्य बनने के लिए पशु निष्‍कलंक होना चाहिए। उसके शरीर पर कोई दोष नहीं होना चाहिए।


‘जब बछड़ा, मेमना अथवा बकरी का बच्‍चा उत्‍पन्न होगा, तब वह सात दिन तक अपनी मां के साथ रहेगा। उसके पश्‍चात् आठवें दिन से वह प्रभु को अग्‍नि में अर्पित चढ़ावे के रूप में ग्राह्य होगा।


वह उसके सिर पर अपना हाथ रखेगा, और मिलन-शिविर के सम्‍मुख उसको बलि करेगा। तब हारून के पुत्र वेदी के चारों ओर उसके रक्‍त को छिड़केंगे।


वह अपने चढ़ावे के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और मिलन-शिविर के द्वार पर उसको बलि करेगा। तब पुरोहित, हारून के पुत्र, वेदी के चारों ओर रक्‍त को छिड़केंगे।


वह अपने चढ़ावे के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा और मिलन-शिविर के सम्‍मुख उसको बलि करेगा। तब हारून के पुत्र वेदी के चारों ओर उसके रक्‍त को छिड़केंगे।


मण्‍डली के धर्मवृद्ध प्रभु के सम्‍मुख बछड़े के सिर पर अपना हाथ रखेंगे और बछड़ा वेदी के सम्‍मुख बलि किया जाएगा।


वह बछड़े के साथ वैसा ही करेगा जैसा उसने पाप-बलि के बछड़े के साथ किया था। पुरोहित लोगों के लिए प्रायश्‍चित करेगा और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे।


वह बकरे के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और जहाँ वे अग्‍नि-बलि के पशु को प्रभु के सम्‍मुख बलि करते हैं वहाँ, उस स्‍थान पर, उसको बलि करेगा। यह पाप-बलि है।


वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


वह पाप-बलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा और अग्‍नि-बलि के स्‍थान पर पाप-बलि के पशु को बलि करेगा।


जैसे सहभागिता-बलि के पशु की चर्बी निकाली जाती है, वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध के हेतु चर्बी को वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए प्रायश्‍चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


वह पाप-बलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और जहाँ वे अग्‍नि-बलि का पशु बलि करते हैं, वहाँ, उस स्‍थान पर, पाप-बलि के लिए उसको बलि करेगा।


जैसे सहभागिता-बलि के मेमने की चर्बी निकाली जाती है वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु को अग्‍नि में अर्पित अन्‍य बलि के अनुसार उसको भी वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त, जो उसने किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


वह मिलन-शिविर के द्वार पर, प्रभु के सम्‍मुख बछड़े को लाएगा, और उसके सिर पर अपना हाथ रखेगा तथा प्रभु के सम्‍मुख उसको बलि करेगा।


जो पाप उसने किया है, उसके कारण वह प्रभु के सम्‍मुख अपनी दोष-बलि लाएगा। वह पाप-बलि के लिए रेवड़ में से एक मादा मेमना अथवा बकरी लाएगा। पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु उसके पाप के निमित्त प्रायश्‍चित्त करेगा।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के हेतु प्रभु के सम्‍मुख प्रायश्‍चित करेगा; इन समस्‍त कार्यों में से उस एक कार्य के लिए जिसके द्वारा वह दोषी हो गया था, उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।’


मूसा पाप-बलि का बछड़ा पास लाए। हारून और उसके पुत्रों ने पाप-बलि के बछड़े के सिर पर अपने हाथ रखे।


तब मूसा ने अग्‍नि-बलि का मेढ़ा अर्पित किया। हारून और उसके पुत्रों ने मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखे।


तब मूसा ने दूसरा मेढ़ा, पुरोहित की अभिषेक-बलि का मेढ़ा, अर्पित किया। हारून और उसके पुत्रों ने मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखे।


मूसा ने हारून से कहा, ‘वेदी के निकट अपनी पाप-बलि तथा अग्‍नि-बलि अर्पित करो; और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्‍चित्त करो। लोगों का चढ़ावा भी चढ़ाओ और उनके लिए प्रायश्‍चित्त करो; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी थी।’


पुरोहित समस्‍त इस्राएली मंडली के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा, और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे, क्‍योंकि यह अनजाने में की गई एक भूल थी। वे प्रभु को अग्‍नि में अर्पित करने के लिए चढ़ावा लाए। उन्‍होंने अपनी भूल के लिए मुझ-प्रभु के सम्‍मुख पाप-बलि भी चढ़ाई।


पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए जिसने भूल की है, जिसने अनजाने में पाप किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।


यह उसके लिए और उसके पश्‍चात् उसके वंशजों के लिए स्‍थायी पुरोहित-पद का विधान होगा; क्‍योंकि उसने अपने परमेश्‍वर के हेतु उत्‍साह दिखाया था, और इस्राएली लोगों के लिए प्रायश्‍चित्त किया था।” ’


जब तू लेवियों को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करेगा तब समस्‍त इस्राएली समाज लेवियों पर अपने हाथ रखेंगे।


लेवीय पुरुष अपने हाथ बछड़ों के सिरों पर रखेंगे। तू लेवियों के प्रायश्‍चित के हेतु एक बछड़ा पाप-बलि में तथा दूसरा बछड़ा अग्‍नि-बलि में प्रभु को अर्पित करना।


अत:, भाइयो और बहिनो! मैं परमेश्‍वर की दया के नाम पर अनुरोध करता हूँ कि आप जीवन्‍त, पवित्र तथा सुग्राह्य बलि के रूप में अपने को परमेश्‍वर के प्रति अर्पित करें; यही आपकी आत्‍मिक उपासना है।


परमेश्‍वर ने चाहा कि येशु अपना रक्‍त बहा कर पाप का प्रायश्‍चित करें, जिसका फल विश्‍वास द्वारा प्राप्‍त होता है। परमेश्‍वर ने इस प्रकार अपनी धार्मिकता का प्रमाण दिया; क्‍योंकि उसने अपनी सहनशीलता के अनुरूप पिछले युगों के पापों को अनदेखा कर दिया था।


इतना ही नहीं, अब तो हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा परमेश्‍वर से हमारा मेल हो गया है; इसलिए हम उन्‍हीं के द्वारा परमेश्‍वर पर भरोसा रख कर गौरव करते हैं।


अब मुझे पूर्ण राशि प्राप्‍त हो गई है; मैं सम्‍पन्न हूँ। इपफ्रोदितुस से आपकी भेजी हुई वस्‍तुएँ पा कर मैं समृद्ध हो गया हूँ। आप लोगों की यह भेंट एक मधुर सुगन्‍ध है, एक सुग्राह्य बलि है, जो परमेश्‍वर को प्रिय है।


साँड़ों तथा बकरों का रक्‍त पाप नहीं हर सकता,


उन्‍होंने हमारे पापों के लिए प्रायश्‍चित किया है और न केवल हमारे पापों के लिए, बल्‍कि समस्‍त संसार के पापों के लिए भी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों