Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 5:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 क्‍योंकि जाल में इतनी मछलियों के फँसने के कारण वह और उसके साथी विस्‍मित हो गये थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 क्योंकि इतनी मछिलयों के पकड़े जाने से उसे और उसके साथियों को बहुत अचम्भा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 क्योंकि इतनी मछलियों के पकड़े जाने से उसे और उसके साथियों को बहुत अचम्भा हुआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 क्योंकि इतनी मछलियाँ पकड़ने पर उसे और उसके सब साथियों को अचंभा हुआ था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यह इसलिये कि शिमओन तथा उनके साथी मछुवारे इतनी मछलियों के पकड़े जाने से अचंभित थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 5:9
8 क्रॉस रेफरेंस  

तूने उसे अपने हस्‍त-शिल्‍प पर अधिकार दिया; तूने सब कुछ उसके पांवों-तले कर दिया।


आकाश के पक्षी, सागर की मछलियां, और वह सब कुछ जो समुद्र के मार्गों में विचरण करता है।


उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्‍या कहे, क्‍योंकि वे सब बहुत डर गये थे।


सब सुनने वाले लोग चरवाहों की बातों पर चकित हो गए।


लोग उनकी शिक्षा सुन कर आश्‍चर्यचकित हो गए, क्‍योंकि वह अधिकार के साथ बोलते थे।


सब विस्‍मित हो गये और आपस में कहते रहे, “यह क्‍या बात है! वह अधिकार तथा सामर्थ्य के साथ अशुद्ध आत्‍माओं को आदेश देते हैं और वे निकल जाते हैं।”


यही दशा याकूब और योहन की भी हुई। ये जबदी के पुत्र और सिमोन के साझेदार थे। येशु ने सिमोन से कहा, “डरो मत। अब से तुम मनुष्‍यों को पकड़ा करोगे।”


यह देख कर सिमोन पतरस ने येशु के चरणों पर गिर कर कहा, “प्रभु! मेरे पास से चले जाइए। मैं तो पापी मनुष्‍य हूँ।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों