Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 3:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 हन्ना और काइफा महापुरोहित थे। उन्‍हीं दिनों परमेश्‍वर का वचन निर्जन प्रदेश में जकर्याह के पुत्र योहन के पास पहुँचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 और हन्ना तथा कैफा महायाजक थे, तभी जकरयाह के पुत्र यूहन्ना के पास जंगल में परमेश्वर का वचन पहुँचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और जब हन्ना और कैफा महायाजक थे, उस समय परमेश्वर का वचन जंगल में जकरयाह के पुत्र यूहन्ना के पास पहुंचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और जब हन्ना और कैफा महायाजक थे, उस समय परमेश्‍वर का वचन जंगल में जकरयाह के पुत्र यूहन्ना के पास पहुँचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 और जब हन्‍ना और काइफा महायाजक थे, उस समय परमेश्‍वर का वचन जंगल में जकरयाह के पुत्र यूहन्‍ना के पास पहुँचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 और जब हन्‍ना और कायाफ़स महापुरोहित पद पर थे; ज़करयाह के पुत्र योहन को, जब वह बंजर भूमि में थे, परमेश्वर की ओर से एक संदेश प्राप्‍त हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 3:2
21 क्रॉस रेफरेंस  

सुनो, कोई पुकार रहा है: “निर्जन प्रदेश में प्रभु का मार्ग सुधारो। हमारे परमेश्‍वर के लिए मरुस्‍थल में राजपथ सीधा करो।


यिर्मयाह को जब प्रभु का संदेश मिला तब यहूदा प्रदेश पर राजा योशियाह बेन-आमोन राज्‍य करता था, और उसके राज्‍यकाल का तेरहवां वर्ष था।


प्रभु का यह सन्‍देश मुझे मिला। उसने मुझसे कहा,


प्रभु का यह सन्‍देश पुरोहित यहेजकेल बेन-बूजी को मिला। उस समय पुरोहित यहेजकेल कसदी कौम के देश में कबार नदी के तट पर बन्‍दियों के शिविर में थे। वहाँ प्रभु की सामर्थ्य नबी यहेजकेल को प्राप्‍त हुई।


योना बेन-अमित्तय को प्रभु का यह सन्‍देश मिला:


प्रभु ने अपना सन्‍देश मोरेशेत नगर के रहनेवाले मीका को यहूदा प्रदेश के राजाओं योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में दिया। मीका ने सामरी नगर और यरूशलेम नगर के सम्‍बन्‍ध में यह दर्शन देखा:


सफन्‍याह के पिता का नाम कूशी और दादा का नाम गदल्‍याह था। सफन्‍याह का परदादा अमर्याह था। सफन्‍याह के परदादा के पिता का नाम हिजकियाह था। प्रभु का सन्‍देश सफन्‍याह को यहूदा प्रदेश के राजा योशियाह बेन-आमोन के राज्‍य-काल में मिला।


वे विदा हो ही रहे थे कि येशु जनसमूह से योहन के विषय में कहने लगे, “तुम लोग निर्जन प्रदेश में क्‍या देखने गये थे? हवा से हिलते हुए सरकण्‍डे को? नहीं!


अब काइफा नामक प्रधान महापुरोहित के महल में अन्‍य महापुरोहित और समाज के धर्मवृद्ध एकत्र हुए।


नबी यशायाह के ग्रन्‍थ में लिखा है, “परमेश्‍वर कहता है : देखो, मैं अपने दूत को तुम्‍हारे आगे भेज रहा हूँ। वह तुम्‍हारा मार्ग तैयार करेगा।


बालक योहन बढ़ता गया और उसका आत्‍मिक बल विकसित होता गया। वह इस्राएल के सामने प्रकट होने के दिन तक निर्जन प्रदेश में रहा।


योहन ने उत्तर दिया, “मैं हूँ, जैसा कि नबी यशायाह ने कहा है, ‘निर्जन प्रदेश में पुकारने वाले की आवाज : प्रभु का मार्ग सीधा करो।’ ”


इसके बाद हन्ना ने बाँधे हुए येशु को प्रधान महापुरोहित काइफा के पास भेज दिया।


प्रधान महापुरोहित हन्ना, काइफा, योहानान, सिकन्‍दर और महापुरोहित-वंश के सभी सदस्‍य वहाँ उपस्‍थित थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों