Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 23:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 तब पिलातुस ने उनकी माँग पूरी करने का निश्‍चय किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 पिलातुस ने निर्णय दे दिया कि उनकी माँग मान ली जाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 सो पीलातुस ने आज्ञा दी, कि उन की बिनती के अनुसार किया जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 अत: पिलातुस ने आज्ञा दी कि उनकी विनती के अनुसार किया जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 अतः पिलातुस ने उनकी माँग पूरी करने का निर्णय लिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 पिलातॉस ने अनुमति दे दी कि उनकी मांग पूरी की जाए

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 23:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

तू बुरा कार्य करने के लिए भीड़ का अनुसरण नहीं करना। तू न्‍याय को विकृत करने के उद्देश्‍य से भीड़ का अनुसरण मत करना और मुकद्दमे में झूठी साक्षी नहीं देना।


जो मनुष्‍य दुर्जनों का पक्ष लेता और सज्‍जनों को दोषी बताता है, उसके दोनों कार्य प्रभु की दृष्‍टि में घृणित हैं।


तब पिलातुस ने उनके लिए बरअब्‍बा को मुक्‍त कर दिया और येशु को कोड़े लगवा कर क्रूस पर चढ़ाने के लिए सैनिकों के हवाले कर दिया।


तब पिलातुस ने भीड़ को संतुष्‍ट करने की इच्‍छा से बरअब्‍बा को मुक्‍त कर दिया और येशु को कोड़े लगवा कर क्रूस पर चढ़ाने के लिए सैनिकों के हवाले कर दिया।


परन्‍तु वे चिल्‍ला-चिल्‍ला कर पिलातुस के पीछे पड़ गए कि इसे क्रूस पर चढ़ाओ! और उनका चिल्‍लाना प्रबल हुआ।


उसने उस मनुष्‍य को तो मुक्‍त कर दिया जो विद्रोह और हत्‍या के कारण कैद किया गया था और जिसे वे छोड़ने की माँग कर रहे थे, परन्‍तु येशु को लोगों की इच्‍छा पर छोड़ दिया।


तब पिलातुस ने येशु को ले जा कर कोड़े लगवाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों