Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 12:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 “तुम्‍हारी कमर कसी रहे और तुम्‍हारे दीपक जलते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 “कर्म करने को सदा तैयार रहो। और अपने दीपक जलाए रखो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 तुम्हारी कमरें बन्धी रहें, और तुम्हारे दीये जलते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 “तुम्हारी कमरें बन्धी रहें और तुम्हारे दीये जलते रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 “तुम्हारी कमर कसी रहे और तुम्हारे दीपक जलते रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 “हमेशा तैयार रहो तथा अपने दीप जलाए रखो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 12:35
11 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु का बल एलियाह में था। एलियाह ने अपनी कमर कसी, और वह अहाब के आगे-आगे दौड़ते हुए यिज्रएल घाटी में पहुंचे।


वह कमर कस कर परिश्रम के लिए तैयार रहती है; वह काम करने के लिए अपने हाथों को मजबूत रखती है।


धर्म ही उसकी शक्‍ति, सच्‍चाई ही उसका सामर्थ्य होगी।


उसके सैनिक न थके-मांदे होंगे, और न लड़खड़ाकर गिरेंगे। वे न ऊंघेंगे, और न सोएंगे। उनका न कमर-पट्टा ढीला होगा, और न जूते का बन्‍धन टूटा होगा।


तब स्‍वर्ग का राज्‍य उन दस कुँआरियों के सदृश होगा, जो अपनी-अपनी मशाल ले कर दूल्‍हे की अगवानी करने निकलीं।


इसी प्रकार तुम्‍हारी ज्‍योति मनुष्‍यों के सामने चमकती रहे, जिस से वह तुम्‍हारे भले कामों को देख कर तुम्‍हारे स्‍वर्गिक पिता की महिमा करें।


तुम उन सेवकों के सदृश बनो, जो अपने स्‍वामी की राह देखते रहते हैं कि वह विवाह-भोज से कब लौटेगा, ताकि जब स्‍वामी आ कर द्वार खटखटाये, तो वे तुरन्‍त ही उसके लिए द्वार खोल दें।


आप सत्‍य का कमरबन्‍द कस कर, धार्मिकता का कवच धारण करें


जिससे आप निष्‍कपट और निर्दोष बने रहें और इस कुटिल एवं पथभ्रष्‍ट पीढ़ी के बीच परमेश्‍वर की निष्‍कलंक सन्‍तान बन कर आकाश के तारों की तरह चमकें


इसलिए आप लोग अपने मन की शक्‍तियों को कर्म करने के लिए तत्‍पर करें। आप संयमी बने रहें और उस अनुग्रह की पूरी आशा करें, जो येशु मसीह के प्रकट होने पर आप को प्राप्‍त होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों