लूका 1:71 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)71 कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ाएगा अध्याय देखेंपवित्र बाइबल71 उसने हमें हमारे शत्रुओं से और उन सब के हाथों से, जो हमें घृणा करते थे, हमारे छुटकारे का वचन दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible71 अर्थात हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)71 अर्थात् हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल71 अर्थात् हमारे शत्रुओं और हमसे सब घृणा करनेवालों के हाथों से हमारा उद्धार किया; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल71 शत्रुओं तथा उन सबसे, जो हमसे घृणा करते हैं, बचाए रखा अध्याय देखें |
अनेक दिन के पश्चात् मैं तेरी सुधि लूंगा, और तुझे मेरा आदेश प्राप्त होगा। अनेक वर्ष के पश्चात् मैं तुझको उस देश पर आक्रमण करने के लिए भेजूंगा, जो युद्ध के बाद पुन: निर्मित हुआ है। इस देश में अनेक देशों से लोग आकर बसे हैं। ये इस्राएल के पहाड़ी इलाके में निवास करते हैं, जो अब तक स्थायी रूप से निर्जन और उजाड़ पड़ा था। ये लोग भिन्न-भिन्न देशों की गुलामी से मुक्त होकर यहाँ लाए गए हैं, और अब, वे-सब इस देश में निश्चिन्त हो निवास कर रहे हैं।