Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 1:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 उनके कोई सन्‍तान नहीं थी, क्‍योंकि एलीशेबा बाँझ थी और दोनों बूढ़े हो चले थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 किन्तु उनके कोई संतान नहीं थी, क्योंकि इलीशिबा बाँझ थी और वे दोनों ही बहुत बूढ़े हो गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 क्योंकि इलीशिबा बांझ थी, और वे दोनों बूढ़े थे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 उनके कोई भी सन्तान न थी, क्योंकि इलीशिबा बाँझ थी, और वे दोनों बूढ़े थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 उनके कोई संतान नहीं थी, क्योंकि इलीशिबा बाँझ थी, और वे दोनों बूढ़े हो चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 उनकी कोई संतान न थी क्योंकि एलिज़ाबेथ बांझ थी और वे दोनों ही अब बूढ़े हो चुके थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 1:7
16 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम ने मुँह के बल गिर कर प्रणाम किया। पर वह हंस पड़े। उन्‍होंने अपने हृदय में कहा, ‘क्‍या सौ वर्ष के बूढ़े को भी सन्‍तान हो सकती है? क्‍या नब्‍बे वर्ष की सारा गर्भवती होगी?’


अब्राहम और सारा वृद्ध थे। उनकी आयु पक चुकी थी। सारा का मासिक धर्म बन्‍द हो गया था।


रिबका बांझ थी। अतएव इसहाक ने अपनी पत्‍नी के लिए प्रभु से निवेदन किया। प्रभु ने उसे सुना, और इसहाक की पत्‍नी गर्भवती हुई।


जब राहेल ने देखा कि उससे याकूब के लिए सन्‍तान उत्‍पन्न नहीं हुई, तब वह अपनी बहिन से ईष्‍र्या करने लगी। उसने याकूब से कहा, ‘मुझे सन्‍तान दो, अन्‍यथा मैं मर जाऊंगी।’


दाऊद वृद्ध था। उसकी आयु पक चुकी थी। यद्यपि सेवक उसको कपड़े ओढ़ाते थे तो भी वह गरमाता न था।


एलीशा ने अपने सेवक से पूछा, ‘इस महिला के लिए क्‍या करना चाहिए?’ गेहजी ने बताया, ‘इसको पुत्र नहीं हुआ और इसका पति भी वृद्ध है।’


यहूदा प्रदेश के राजा हेरोदेस के समय में अबिय्‍याह के दल का जकर्याह नामक एक पुरोहित था। उसकी पत्‍नी हारून वंश की थी। उसका नाम एलीशेबा था।


वे दोनों परमेश्‍वर की दृष्‍टि में धार्मिक थे। वे प्रभु की सब आज्ञाओं और नियमों का निर्दोष अनुसरण करते थे।


जब जकर्याह नियुिक्‍त के क्रम से अपने दल के साथ परमेश्‍वर के सामने पुरोहित का कार्य कर रहा था,


यद्यपि वह जानते थे कि उनका शरीर अशक्‍त हो गया है—उनकी अवस्‍था लगभग एक सौ वर्ष की थी—और उनकी पत्‍नी सारा बाँझ है, तो भी उनका विश्‍वास विचलित नहीं हुआ;


विश्‍वास के कारण ही आयु ढल जाने पर भी अब्राहम ने प्रजनन की शक्‍ति पाई-सारा भी बांझ थी-क्‍योंकि उनका विचार यह था कि जिसने प्रतिज्ञा की है, वह सच्‍चा है।


एलकानाह की दो पत्‍नियाँ थीं: उनमें से पहली का नाम हन्नाह था, और दूसरी का नाम पनिन्नाह था। पनिन्नाह को सन्‍तान उत्‍पन्न हुई। पर हन्नाह को कोई सन्‍तान उत्‍पन्न नहीं हुई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों