Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 6:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 क्‍योंकि जो मर चुका है, वह पाप की गुलामी से मुक्‍त हो गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 क्योंकि जो मर गया वह पाप के बन्धन से छुटकारा पा गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 क्योंकि जो मर गया, वह पाप से छूटकर धर्मी ठहरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 क्योंकि जो मर गया, वह पाप से छूटकर धर्मी ठहरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 क्योंकि जो मर गया वह पाप से मुक्‍त हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 क्योंकि जिसकी मृत्यु हो चुकी, वह पाप की अधीनता से मुक्त हो चुका.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 6:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

मानव पुत्र आया। वह साधारण मनुष्‍य के समान खाता-पीता है और लोग कहते हैं : ‘देखो, यह आदमी पेटू और पियक्‍कड़ है। चुंगी-अधिकारियों और पापियों का मित्र है।’ किन्‍तु परमेश्‍वर की प्रज्ञ अपने कर्मों से प्रमाणित होती है। ”


कदापि नहीं! हम, जो पाप की ओर से मर चुके हैं, अब कैसे पाप में जीते रहेंगे?


हमें विश्‍वास है कि यदि हम मसीह के साथ मर गये हैं, तो हम उन्‍हीं के जीवन के भी भागी होंगे;


विवाहित स्‍त्री तब तक विधि द्वारा अपने पति से बंधी रहती है, जब तक वह जीवित रहता है। यदि पति मर जाता है, तो वह अपने पति के बन्‍धन से मुक्‍त हो जाती है।


मेरे भाइयो-बहिनो! आप भी मसीह की देह से संयुक्‍त होने के कारण व्‍यवस्‍था की ओर से मर गये और अब किसी दूसरे के, अर्थात् उन्‍हीं मसीह के हो गये हैं, जो मृतकों में से जी उठे। यह इसलिए हुआ कि हम परमेश्‍वर के लिए फल उत्‍पन्न करें।


जो लोग येशु मसीह से संयुक्‍त हैं, उनके लिए अब कोई दण्‍डाज्ञा नहीं रह गयी है;


मसीह ने अपने शरीर में दु:ख भोगा; इसलिए आप भी शस्‍त्र की तरह यही मनोभाव धारण करें कि जिसने अपने शरीर में दु:ख भोगा है, उसने पाप से सम्‍बन्‍ध तोड़ लिया है


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों