रोमियों 4:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 यदि व्यवस्था के अधीन रहने वाले ही उत्तराधिकारी बनते हैं, तो विश्वास व्यर्थ है और प्रतिज्ञा रद्द हो जाती है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यदि जो व्यवस्था को मानते है, वे जगत के उत्तराधिकारी हैं तो विश्वास का कोई अर्थ नहीं रहता और वचन भी बेकार हो जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 क्योंकि यदि व्यवस्था वाले वारिस हैं, तो विश्वास व्यर्थ और प्रतिज्ञा निष्फल ठहरी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 क्योंकि यदि व्यवस्थावाले वारिस हैं, तो विश्वास व्यर्थ और प्रतिज्ञा निष्फल ठहरी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 इसलिए यदि व्यवस्थावाले उत्तराधिकारी हैं, तो विश्वास व्यर्थ ठहरा और प्रतिज्ञा निष्फल हुई; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 यदि व्यवस्था का पालन करने से उन्हें मीरास प्राप्त होती है तो विश्वास खोखला और प्रतिज्ञा बेअसर साबित हो गई है. अध्याय देखें |