Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 8:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 उस समय शास्‍त्री और फरीसी व्‍यभिचार में पकड़ी गयी एक स्‍त्री को लाए, और उसे सब लोगों के सामने खड़ा कर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तभी यहूदी धर्मशास्त्री और फ़रीसी लोग व्यभिचार के अपराध में एक स्त्री को वहाँ पकड़ लाये। और उसे लोगों के सामने खड़ा कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब शास्त्री और फरीसी एक स्त्री को लाए, जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी, और उस को बीच में खड़ी करके यीशु से कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब शास्त्री और फरीसी एक स्त्री को लाए जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी, और उसको बीच में खड़ा करके यीशु से कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब शास्‍त्री और फरीसी एक स्‍त्री को लाए जो व्यभिचार में पकड़ी गई थी, और उसे बीच में खड़ा करके

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उसी समय फ़रीसियों व शास्त्रियों ने व्यभिचार के कार्य में पकड़ी गई एक स्त्री को लाकर मध्य में खड़ा कर दिया

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 8:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

जो दण्‍ड व्‍यभिचारिणी पत्‍नी और हत्‍यारिणी स्‍त्री को दिया जाता है, वही दण्‍ड मैं तुझको दूंगा। मैं क्रोध और ईष्‍र्या से तेरी हत्‍या करवाऊंगा।


अत: धार्मिक मनुष्‍य ओहोला और ओहोलीबा का न्‍याय-निर्णय करेंगे, और जो दण्‍ड व्‍यभिचारिणी स्‍त्रियों और हत्‍या करने वाली स्‍त्रियों को दिया जाता है, वही दण्‍ड उनको भी मिलेगा। निस्‍सन्‍देह ओहोला और ओहोलीबा व्‍यभिचारिणी हैं। उनके हाथों में खून लगा है।’


जिन लोगों ने उसे लकड़ी बीनते हुए पकड़ा था, वे उसे मूसा, हारून और सम्‍पूर्ण इस्राएली मंडली के पास लाए।


राजा ने सब महापुरोहितों और समाज के सब शास्‍त्रियों की सभा बुला कर उनसे पूछा, “मसीह कहाँ जन्‍म लेंगे?”


येशु बड़े सबेरे फिर मन्‍दिर में आए। सारी जनता उनके पास इकट्ठी हो गयी और वह बैठ कर लोगों को शिक्षा देने लगे।


उन्‍होंने येशु से कहा, “गुरुवर! यह स्‍त्री व्‍यभिचार-कर्म में पकड़ी गयी है।


यह सुन कर वे बड़ों से ले कर एक-एक करके बाहर चले गए। केवल येशु और वह स्‍त्री, जो उनके सामने खड़ी थी, रह गए।


लोग उस मनुष्‍य को, जो पहले अन्‍धा था, फरीसियों के पास ले गये।


वे पतरस तथा योहन को बीच में खड़ा कर इस प्रकार उन से पूछ-ताछ करने लगे, “तुम लोगों ने किस सामर्थ्य से या किसके नाम से यह काम किया है?”


यदि वह अपने पति के जीवन-काल में किसी दूसरे की पत्‍नी बन जाती है, तो वह व्‍यभिचारिणी कहलायेगी। किन्‍तु यदि पति मर जाता है, तो वह उस बन्‍धन से मुक्‍त हो जाती है। और यदि वह किसी दूसरे की पत्‍नी बन जाती है, तो वह व्‍यभिचारिणी नहीं है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों