Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 7:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

40 ये शब्‍द सुन कर जनता में कुछ लोगों ने कहा, “यह सचमुच वही नबी हैं, जो आनेवाले थे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

40 भीड़ के कुछ लोगों ने जब यह सुना वे कहने लगे, “यह आदमी निश्चय ही वही नबी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

40 तब भीड़ में से किसी किसी ने ये बातें सुन कर कहा, सचमुच यही वह भविष्यद्वक्ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

40 तब भीड़ में से किसी किसी ने ये बातें सुन कर कहा, “सचमुच यही वह भविष्यद्वक्‍ता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

40 तब भीड़ में से कुछ लोग इन बातों को सुनकर कहने लगे, “सचमुच यह वही भविष्यवक्‍ता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

40 यह सब सुनकर भीड़ में से कुछ ने कहा, “सचमुच यह व्यक्ति ही वह भविष्यवक्ता है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 7:40
6 क्रॉस रेफरेंस  

जनसमूह ने कहा, “यह गलील प्रदेश के नासरत-निवासी नबी येशु हैं।”


उन लोगों ने योहन से पूछा, “तो फिर आप कौन हैं? क्‍या आप नबी एलियाह हैं?” योहन ने कहा, “मैं एलियाह नहीं हूँ?”−“क्‍या आप वह नबी हैं जो आने वाले थे?” योहन ने उत्तर दिया, “नहीं।”


स्‍त्री ने उन से कहा, “महोदय! मैं समझ गयी। आप कोई नबी हैं।


लोग येशु का यह आश्‍चर्यपूर्ण कार्य देख कर बोल उठे, “निश्‍चय ही यह वह नबी हैं, जो संसार में आने वाले थे।”


जनता में उनके विषय में बड़ी कानाफूसी हो रही थी। कुछ लोग कहते थे, “वह भला मनुष्‍य है।” कुछ कहते थे, “नहीं, वह लोगों को पथभ्रष्‍ट कर रहा है।”


[जब पौलुस यह कह चुके, तो वे आपस में उग्र विवाद करते हुए चले गये।]


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों