Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 52:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जब सिदकियाह सिंहासन पर बैठा, उस समय वह इक्‍कीस वर्ष का था। उसने ग्‍यारह वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी राजधानी यरूशलेम थी। उसकी मां का नाम हमूतल था जो लिब्‍नाह नगर में रहनेवाले यिर्मयाह की पुत्री थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 सिदकिय्याह जब यहूदा का राजा हुआ, वह इक्कीस वर्ष का था। सिदकिय्याह ने यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य किया उसकी माँ का नाम हमूतल था जो यिर्मयाह की पुत्री थी। हमूतल का परिवार लिब्ना नगर का था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्‍कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 जब सीदकियाहू ने शासन शुरू किया उसकी उम्र इक्कीस साल थी. येरूशलेम में उसने ग्यारह साल शासन किया. उसकी माता का नाम हामुतल था. वह लिबनाहवासी येरेमियाह की पुत्री थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 52:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

जब यहोआहाज ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह तेईस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में तीन महीने तक राज्‍य किया। उसकी मां का नाम हमूटल था। वह लिब्‍नाह नगर के यिर्मयाह की पुत्री थी।


जब सिदकियाह राजा बना तब वह इक्‍कीस वर्ष का था। उसने ग्‍यारह वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसकी मां का नाम हमूटल था। वह लिब्‍नाह नगर के यिर्मयाह की पुत्री थी।


सिदकियाह ने बेबीलोन के राजा के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। उसके राज्‍यकाल के नौवें वर्ष के दसवें महीने के दसवें दिन बेबीलोन के राजा नबूकद-नेस्‍सर ने अपनी सम्‍पूर्ण सेना के साथ यरूशलेम नगर पर चढ़ाई कर दी, और उसको घेर लिया। नबूकद-नेस्‍सर के सैनिकों ने नगर के चारों ओर पहरा देने के लिए मीनार बनाई।


इस कारण एदोम राज्‍य आज भी यहूदा राज्‍य से विद्रोह किए हुए है। उन्‍हीं दिनों में लिब्‍ना राज्‍य ने भी विद्रोह कर दिया।


जब सिदकियाह राजा बना तब वह इक्‍कीस वर्ष का था। उसने ग्‍यारह वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया।


मुख्‍य साकी यरूशलेम से लौटा। उसने सुना कि उसके महाराज, असीरिया के राजा लाकीश नगर से चले गए हैं। उसने अपने महाराज को लिबनाह नगर से युद्ध करते हुए पाया।


राजा सिदकियाह ने पशहूर बेन-मलकियाह तथा पुरोहित सफन्‍याह बेन-मासेयाह को यिर्मयाह के पास भेजा और नबी से यह निवेदन किया,


यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के नौवें वर्ष के दसवें महीने में बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने अपनी सेना के साथ यरूशलेम नगर पर आक्रमण कर दिया, और उसको घेर लिया।


सरायाह राजभवन का उच्‍चाधिकारी था। उसके पिता का नाम नेरियाह और दादा का नाम महसेयाह था। वह भी यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍यकाल के चौथे वर्ष में अपने राजा के साथ बन्‍दी बनकर बेबीलोन गया था। नबी यिर्मयाह ने बेबीलोन के सम्‍बन्‍ध में अपनी नबूवतें, अर्थात् बेबीलोन के ऊपर आनेवाली विपत्तियों का विवरण एक पुस्‍तक में लिख लिया था।


प्रभु, क्‍या वह जाल में मछली सदा पकड़ता रहेगा? क्‍या वह निर्दयता से राष्‍ट्रों का वध हमेशा करता रहेगा?’


इसके पश्‍चात् यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ मक्‍केदाह नगर से लिब्‍नाह नगर की ओर बढ़ा। उसने लिब्‍नाह से युद्ध किया।


अन्‍य नगर : लिब्‍नाह, एतर, आशान,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों