Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 51:44 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

44 प्रभु कहता है, मैं बेबीलोन के राष्‍ट्रीय देवता बेल को दण्‍ड दूंगा : और उसने जो निगल लिया है, वह उसके मुंह से उगलवा लूंगा। अब विश्‍व के राष्‍ट्र उसकी ओर खिंचे हुए नहीं आएंगे; देखो, बेबीलोन की शहरपनाह ढह गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

44 मैं बेल देवता को बाबुल में दण्ड दूँगा। मैं उसके द्वारा निगले व्यक्तियों को उगलवाऊँगा। अन्य राष्ट्र बाबुल में नहीं आएंगे और बाबुल नगर की चहारदीवारी गिर जायेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

44 मैं बाबुल में बेल को दण्ड दूंगा, और उसने जो कुछ निगल लिया है, वह उसके मुंह से उगलवाऊंगा। जातियों के लोग फिर उसकी ओर तांता बान्धे हुए न चलेंगे; बाबुल की शहरपनाह गिराई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

44 मैं बेबीलोन में बेल को दण्ड दूँगा, और उसने जो कुछ निगल लिया है, वह उसके मुँह से उगलवाऊँगा। जातियों के लोग फिर उसकी ओर ताँता बाँधे हुए न चलेंगे; बेबीलोन की शहरपनाह गिराई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

44 मैं बाबेल में ही बेल को दंड दूंगा, मैं उसके मुख से वही उगलवाऊंगा, जो उसने निगल लिया था. तब जनता उसकी ओर आकर्षित होना ही छोड़ देंगे. अब तो बाबेल की शहरपनाह भी ढह चुकी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

44 मैं बाबेल में बेल को दण्ड दूँगा, और उसने जो कुछ निगल लिया है, वह उसके मुँह से उगलवाऊँगा। जातियों के लोग फिर उसकी ओर ताँता बाँधे हुए न चलेंगे; बाबेल की शहरपनाह गिराई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 51:44
24 क्रॉस रेफरेंस  

राजा नबूकदनेस्‍सर प्रभु के भवन के कुछ पात्र भी ले गया, और उनको अपने महल में रख दिया।


जो धन-सम्‍पत्ति उसने निगल रखी है, उसे वह उगल देगा; स्‍वयं परमेश्‍वर उसके पेट से उसको निकालेगा।


आनेवाले दिनों में यह होगा : जिस पर्वत पर प्रभु का भवन निर्मित है, वह विश्‍व के पर्वतों में उच्‍चतम स्‍थान पर, गौरवमय स्‍थान पर प्रतिष्‍ठित होगा। वह पहाड़ियों के मध्‍य उच्‍चतम स्‍थान ग्रहण करेगा; विश्‍व के राष्‍ट्र जलधारा के समान उसकी ओर बहेंगे।


देख, सवार आ रहे हैं। दो-दो की पंिक्‍त में घुड़सवार आ रहे हैं।” उसने उत्तर में यह कहा, “पतन हो गया! बेबीलोन देश का पतन हो गया! उसके शत्रु ने उसके इष्‍ट देवता की सब मूर्तियाँ भूमि पर ध्‍वस्‍त कर दीं।”


यह देखकर तू प्रसन्नता से प्रफुल्‍लित हो उठेगी, तेरा हृदय हर्षित और गदगद हो उठेगा; क्‍योंकि समुद्र का अपार धन, राष्‍ट्रों की धन-सम्‍पत्ति तेरे पास आएगी।


चारों ओर से उसको ललकारो। देखो, वह समर्पण कर रही है। उसकी प्राचीरें गिर गईं, उसकी दीवारें ढह गईं। क्‍योंकि प्रभु उससे प्रतिशोध ले रहा है; तुम भी उससे बदला लो; जैसा उसने तुम्‍हारे साथ किया था, वैसा ही तुम उसके साथ करो।


‘सब देशों में यह घोषणा करो, राष्‍ट्रों में यह सन्‍देश सुनाओ, ध्‍वजा फहराओ, और घोषणा करो और समाचार को मत छिपाओ, किन्‍तु यह कहो : “बेबीलोन पराजित हो गया, उसका राष्‍ट्रीय देवता बेल इस पराजय से अपमानित हुआ, मरोदक देवता व्‍याकुल हो गया। उसकी मूर्तियों का मुंह काला हो गया; उसकी प्रतिमाओं का गौरव धूल में मिल गया।”


वे निस्‍सार हैं, वे मनुष्‍यों को भ्रम के जाल में फंसाती हैं। दण्‍ड के समय वे भी नष्‍ट होंगी।


‘बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने मुझे खा लिया; मुझे रौंद डाला! उसने मेरी समस्‍त धन-सम्‍पत्ति लूट ली, और मुझे खाली बरतन बना दिया! उसने मुझे मगरमच्‍छ के समान पूरा निगल लिया! उसने मुझसे अपना पेट भर लिया, मानो मैं स्‍वादिष्‍ट भोजन हूं। उसने मुझे अपनी धन-सम्‍पत्ति से वंचित कर दिया।’


‘देखो, वे दिन आ रहे हैं, जब मैं बेबीलोन की मूर्तियों को दण्‍ड दूंगा। समस्‍त बेबीलोन पराजय के कारण अपमानित होगा, सारे देश में लोथों का ढेर लग जाएगा।


चाहे बेबीलोन इतनी उन्नति कर ले कि वह आकाश से बातें करने लगे, चाहे वह आसमान तक अपने गढ़ सुदृढ़ कर ले तो भी मैं उस पर विध्‍वंसक भेजूंगा’ प्रभु की यही वाणी है।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु कहता है, ‘बेबीलोन की चौड़ी शहरपनाह भूमि की सतह से मिला दी जाएगी। उसके ऊंचे-ऊंचे विशाल प्रवेश-द्वार आग में भस्‍म कर दिए जाएंगे। जातियां व्‍यर्थ ही परिश्रम करती हैं; जिसके लिए राष्‍ट्र कष्‍ट झेलते हैं, वह अग्‍नि में भस्‍म हो जाएगा।’


तब प्रभु परमेश्‍वर ने राजा यहोयाकीम और उसके नगर को नबूकदनेस्‍सर के हाथ में सौंप दिया। नबूकदनेस्‍सर ने परमेश्‍वर के मन्‍दिर के कुछ पवित्र पात्रों पर भी अधिकार कर लिया, और वह उनको शिनार देश में स्‍थित अपने देवता के मन्‍दिर में ले गया। उसने पात्रों को अपने देवता के भंडारगृह में रख दिया।


इसलिए मैं यह राजाज्ञा प्रसारित करता हूं : यदि किसी भी कौम, राष्‍ट्र और भाषा का व्यक्‍ति शद्रक, मेशक और अबेदनगो के परमेश्‍वर के विरुद्ध कुछ कहेगा, तो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए जाएंगे, और उसका घर खण्‍डहर बना दिया जाएगा; क्‍योंकि उनके परमेश्‍वर के अतिरिक्‍त और कोई ईश्‍वर नहीं है जो इस ढंग से अपने सेवकों को बचा सके।’


नबूकदनेस्‍सर का परिपत्र: “पृथ्‍वी के सब कौमों, राष्‍ट्रों और भाषाओं के लोगो! तुम्‍हारी सुख-समृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़े।


वह वृक्ष आप हैं, महाराज! आप ही बढ़कर शक्‍तिशाली हो गए हैं। आपकी महानता बढ़कर आकाश को छूने लगी है। आपका राज्‍य पृथ्‍वी के छोरों तक पहुंच गया है।


क्‍योंकि परमेश्‍वर ने आपके पिता को महान बनाया था इसलिए विश्‍व की सब कौमें, राष्‍ट्र और भिन्न-भिन्न भाषाएं बोलनेवाले लोग उनके सम्‍मुख कांपते और डरते थे। आपके पिता जिसको चाहते उसका वध करवा देते और जिसको चाहते, उसको जीवित छोड़ देते थे। वह अपनी इच्‍छा के अनुसार जिस व्यक्‍ति को चाहते उसकी पदोन्नति कर देते, और जिसको चाहते उसको पद से नीचे उतार देते थे।


इस वाक्‍य का यह अर्थ है : “मने” अर्थात् गिना हुआ; परमेश्‍वर ने तुम्‍हारे राज्‍य-काल के दिनों की गणना कर उसका अन्‍त कर दिया है।


और उसका राज्‍य मादी कौम के दारा को प्राप्‍त हो गया। उस समय दारा की उम्र लगभग बासठ वर्ष की थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों