Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 49:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 केदार और हासोर राज्‍यों के सम्‍बन्‍ध में नबूवत। इनको बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने पराजित किया था। प्रभु यों कहता है : ‘ओ बेबीलोन के सैनिकों, उठो, और केदार नगर पर आक्रमण करो; पूर्व देश के लोगों को नष्‍ट कर दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 यह सन्देश केदार के परिवार समूह और हासोर के शासकों के बारे में है। बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने उन्हें पराजित किया था। यहोवा कहता है, “जाओ और केदार के परिवार समूह पर आक्रमण करो। पूर्व के लोगों को नष्ट कर दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 केदार और हासोर के राज्यों के विषय जिन्हें बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने मार लिया। यहोवा यों कहता है, उठ कर केदार पर चढ़ाई करो! पूरबियों को नाश करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 केदार और हासोर के राज्यों के विषय जिन्हें बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने मार लिया। यहोवा यों कहता है : उठकर केदार पर चढ़ाई करो! पूरब के लोगों का नाश करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र द्वारा पराजय: केदार, तथा हाज़ोर के राज्यों के विषय में याहवेह की वाणी यह है: “उठो, केदार पहुंच जाओ और पूर्व के लोगों को नष्ट कर दो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 “केदार और हासोर के राज्यों के विषय जिन्हें बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर ने मार लिया। यहोवा यह कहता है: उठकर केदार पर चढ़ाई करो! पूरब के लोगों का नाश करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 49:28
20 क्रॉस रेफरेंस  

यिश्‍माएल के पुत्रों के नाम, उनके जन्‍म के क्रमानुसार इस प्रकार हैं : यिश्‍माएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र नबायोत था। उसके पश्‍चात् क्रमश: केदार, अदबएल, मिबसाम,


पर अपनी रखेल स्‍त्रियों से उत्‍पन्न पुत्रों को केवल उपहार देकर अपने जीवनकाल में ही अपने पुत्र इसहाक से दूर, पूर्व दिशा में, पूर्वी प्रदेश में भेज दिया।


यह उनकी वंशावली है : यिश्‍माएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र नबायोत था। उसके बाद ये पुत्र हुए: केदार, अदबएल, मिबसाम,


उसके पास सात हजार भेड़ें, तीन हजार ऊंट, पाँच सौ जोड़ी बैल, पाँच सौ गदहियाँ और बहुत नौकर-चाकर थे। वह मनुष्‍य पूर्व देश के लोगों में सबसे अधिक अमीर था।


धिक्‍कार है मुझे, कि मैं मेशेक जाति के मध्‍य प्रवास कर रहा हूं, केदार जाति के शिविरों में निवास कर रहा हूं।


ओ यरूशलेम की कन्‍याओ! मैं केदार-वंशियों के तम्‍बुओं के सदृश काली हूं, पर राजा सुलेमान के भव्‍य परदों के सदृश सुन्‍दर हूं।


वे संगठित होकर पश्‍चिम दिशा में पलिश्‍ती देश पर आक्रमण करेंगे; वे मिलकर पूर्व दिशा के देशों को लूटेंगे। वे एदोम और मोआब को दबोचने के लिए अपने हाथ बढ़ाएंगे; अम्‍मोनी जाति उनके आदेश का पालन करेगी।


अरब देश के विरुद्ध नबूवत : ओ ददान नगर के कारवां, तुम्‍हें अरब की बीहड़ झाड़ियों में रात व्‍यतीत करनी पड़ेगी।


मरुस्‍थल और उसके नगर, केदार के ग्रामवासी उच्‍च स्‍वर में गाएँ, सेला के रहनेवाले जयजयकार करें, वे पहाड़ के शिखरों से जयघोष करें।


‘पश्‍चिम की ओर कुप्रुस द्वीप को पार करो और देखो, पूर्व की ओर केदार देश में दूत भेजो, और उनकी सूचना की सावधानी से जांच करो; क्‍या कभी किसी कौम ने ऐसा आचरण किया है?


ददान, तेमा और बूज जाति के लोग, और वे सब जो गाल के बालों को मूंड़ते हैं;


अरब के सब राजा, मरुस्‍थल में रहनेवाले सम्‍मिश्रित कबीले के राजा;


प्रभु ने मुझे समाचार दिया है कि सब राष्‍ट्रों में एक दूत भेजा गया है। वह उनसे यह कहता है : ‘अपनी सेनाएं एकत्र करो, और एदोम पर आक्रमण करो; युद्ध के लिए तैयार हो।’


हासोर नगर गीदड़ों का डेरा बनेगा, वह सदा के लिए उजाड़ हो जाएगा; न उसमें कोई निवास करेगा, और न प्रवास करेगा,’ प्रभु की यह वाणी है।


अरब के व्‍यापारी और केदार के शेख-सामंत तेरे माल के बदले में तुझ को मेमने, मेढ़े और बकरे देते थे। वे पशुओं के लेन-देन में तेरे मुख्‍य व्‍यापारी थे।


जब इस्राएली बीज बोते, तब मिद्यानी, अमालेकी और पूर्व के लोग आते और उन पर आक्रमण करते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों