यिर्मयाह 48:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘ओ मोआब के सैनिको, तुम यह कैसे कह सकते हो कि तुम वीर सैनिक हो, महायोद्धा हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “तुम यह नहीं कह सकते ‘हम अच्छे सैनिक हैं। हम युद्ध में वीर पुरुष हैं।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “तुम यह दावा कैसे कर रहे हो, ‘हम तो शूर योद्धा हैं, युद्ध के लिए हर प्रकार से सुयोग्य’? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 “तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखें |
ओ चट्टान की गुफाओं में रहने वाले! ओ पहाड़ी शिखरों पर निवास करने वाले! तुझे अपनी शक्ति पर बड़ा घमण्ड था। और तूने आसपास के राष्ट्रों में अपनी शक्ति का आतंक फैला रखा था। तेरे इसी आतंक ने, तेरे हृदय के घमण्ड ने तुझे धोखा दिया! यद्यपि तूने बाज की तरह ऊंचे स्थान पर अपना घोंसला बनाया है, तो भी मैं तुझे ऊंचे स्थान से नीचे गिराऊंगा। मुझ-प्रभु की यह वाणी है।