Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 33:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 यिर्मयाह, मुझे पुकार और मैं तुझे उत्तर दूंगा। मैं तुझे महान और रहस्‍यमय बातें बताऊंगा जो तू नहीं जानता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 ‘यहूदा, मुझसे प्रार्थना करो और मैं उसे पूरा करूँगा। मैं तुम्हें महत्वपूर्ण रहस्य बताऊँगा। तुमने उन्हें कभी पहले नहीं सुना है।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुन कर तुझे बढ़ी-बड़ी और कठिन बातें बताऊंगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुनकर तुझे बड़ी–बड़ी और कठिन बातें बताऊँगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 ‘मुझसे प्रतिवेदन करो तो मैं तुम्हें प्रत्युत्तर दूंगा और मैं तुम पर विलक्षण तथा रहस्यमय बात, जो अब तक तुम्हारे लिए अदृश्य हैं, उन्हें प्रकाशित करूंगा.’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 मुझसे प्रार्थना कर और मैं तेरी सुनकर तुझे बड़ी-बड़ी और कठिन बातें बताऊँगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 33:3
29 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु अपने समस्‍त पुकारने वालों के समीप है, वह उन सबके निकट है, जो सच्‍चाई से उसको पुकारते हैं।


प्रभु अपने भक्‍तों पर अपने भेद प्रकट करता है। प्रभु उन्‍हें अपना विधान सिखाता है।


संकटकाल में मुझे पुकार। मैं तुझे मुक्‍त करूंगा, और तू मेरी महिमा करेगा।”


जब वह मुझे पुकारेगा, मैं उसे उत्तर दूंगा; संकट में मैं उसके साथ रहूंगा; मैं उसे मुक्‍त करूंगा और उसे महिमान्‍वित करूंगा।


मैं तुझे अंधकार में छिपा हुआ खजाना, गुप्‍त स्‍थानों में गड़ा हुआ धन दूंगा। तब तुझे ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं। मैं ही इस्राएल का परमेश्‍वर हूं और मैंने ही तुझे अपना अभिप्राय पूरा करने के लिए बुलाया है।


‘तू ने यह सुना, अब इन-सब को देख, क्‍या तू इनकी घोषणा नहीं करेगा? अब मैं तुझे नई-नई बातें सुनाऊंगा, ऐसी गुप्‍त बातें बताऊंगा, जिन्‍हें तू नहीं जानता है।


उनके पुकारने के पूर्व ही मैं उनको उत्तर दूंगा; उनकी प्रार्थना समाप्‍त भी न होगी कि मैं उसको सुन लूंगा।


‘तुममें से प्रत्‍येक व्यक्‍ति को अपने पड़ोसी से, अपने भाई से मेरे वचन के सम्‍बन्‍ध में यह पूछना चाहिए, “प्रभु ने क्‍या उत्तर दिया?” अथवा, “प्रभु ने क्‍या कहा है?”


तब तुम मेरे नाम से आराधना करोगे, और मेरे भवन में आ कर मेरे नाम से प्रार्थना करोगे, और मैं तुम्‍हारी प्रार्थना सुनूंगा।


आह! मेरे स्‍वामी, मेरे प्रभु! तूने ही अपने महान सामर्थ्य से, अपने भुजबल से आकाश और पृथ्‍वी की रचना की है। तेरे लिए कुछ भी असंभव नहीं है।


‘देख, मैं समस्‍त प्राणियों का प्रभु परमेश्‍वर हूं। क्‍या मेरे लिए कोई काम कठिन है?


और उसने उनसे कहा कि वे इस रहस्‍य के सम्‍बन्‍ध में स्‍वर्गिक परमेश्‍वर से प्रार्थना कर उसकी दया प्राप्‍त करें ताकि बेबीलोन के सब दरबारी विद्वानों के साथ हम भी नष्‍ट न किए जाएं। दानिएल के साथियों ने ऐसा ही किया।


परमेश्‍वर ही रहस्‍यमय भेदों को प्रकट करता है; वह अन्‍धकार में छिपे भेद को जानता है; उसके साथ ज्‍योति का निवास है।


‘हे परमेश्‍वर, मेरे पूर्वजों के परमेश्‍वर, मैं तुझे धन्‍यवाद देता, और तेरी स्‍तुति करता हूं। तूने ही मुझे बुद्धि और बल प्रदान किया है; और अब तूने उस रहस्‍य को हम पर प्रकट किया, जो हमने तुझ से मांगा था; तूने हमें राजा का स्‍वप्‍न बता दिया।’


उस दिन यह होगा : जो भी व्यक्‍ति मुझ-प्रभु का नाम लेगा, वह संकट से मुक्‍त होगा। सियोन पहाड़ पर संकटमुक्‍त व्यक्‍ति रहेंगे। जैसा मैंने कहा है: यरूशलेम नगर में बचे हुए वे लोग होंगे, जिन्‍हें मैं-प्रभु ने बुलाया है।


निस्‍सन्‍देह स्‍वामी-प्रभु अपने सेवक नबियों पर अपना भेद प्रकट किए बिना कोई कार्य नहीं करता।


जब तू मिस्र देश से हमें बाहर निकाल लाया, तब तूने आश्‍चर्यपूर्ण कार्य दिखाए थे। वैसे ही हमें फिर दिखा दे।’


जिससे नबी का यह कथन पूरा हो जाए, “मैं दृष्‍टान्‍तों में बोलूँगा। सृष्‍टि के आरम्‍भ से जो गुप्‍त है, उसे मैं प्रकट करूँगा।”


तब जो कोई प्रभु के नाम की दुहाई देगा, वह उद्धार पाएगा।’


आप लोग येशु मसीह द्वारा पवित्र किये गये हैं और उन सब के साथ सन्‍त बनने के लिए बुलाये गये हैं, जो कहीं भी हमारे प्रभु येशु मसीह-अर्थात अपने तथा हमारे प्रभु-का नाम लेते हैं।


जिसका सामर्थ्य हम में क्रियाशील है और जो वे सब कार्य सम्‍पन्न कर सकता है, जो हमारी प्रार्थना और कल्‍पना से अत्‍यधिक परे हैं,


किन्‍तु वहां से ही तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की खोज करोगे। यदि तुम अपने सम्‍पूर्ण हृदय से, अपने सम्‍पूर्ण प्राण से उसकी खोज करोगे, तो तुम उसे प्राप्‍त भी कर सकोगे।


ऐसा कौन महान् राष्‍ट्र है, जिसका ईश्‍वर उसके समीप रहता है, जैसा हमारा प्रभु परमेश्‍वर हमारे समीप रहता है? जब-जब हम उसे पुकारते हैं, वह हमारी प्रार्थना सुनता है।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं थोड़ा-सा गुप्‍त “मन्ना” और अनुग्रह का प्रतीक श्‍वेत पत्‍थर प्रदान करूँगा। उस पत्‍थर पर एक नया नाम अंकित होगा, जिसको पानेवाले के अतिरिक्‍त और कोई नहीं जानता।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों