यिर्मयाह 17:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 प्रभु, तू मेरे आतंक का कारण न बन; क्योंकि दुर्दिन में तू ही मेरा शरणस्थान है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 हे यहोवा, तू मुझे नष्ट न कर। मैं विपत्ति के दिनों में तेरा आश्रित हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 मुझे न घबरा; संकट के दिन तू ही मेरा शरणस्थान है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 मुझे न घबरा; संकट के दिन तू ही मेरा शरणस्थान है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 मेरे लिए आप आतंक का विषय न बन जाइए; संकट के अवसर पर आप ही मेरे आश्रय होते हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 मुझे न घबरा; संकट के दिन तू ही मेरा शरणस्थान है। अध्याय देखें |
हे प्रभु, तू ही मेरा बल और मेरा गढ़ है; संकट के समय मैं तेरी ही शरण में आता हूं। प्रभु, विश्व के कोने-कोने से, सब राष्ट्रों के लोग तेरे सम्मुख आएंगे, और यह कहेंगे : ‘निस्सन्देह, हमारे पूर्वजों को पैतृक अधिकार में असत्य के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला; उन्हें निस्सार वस्तुएं प्राप्त हुई जो मनुष्य को लाभ नहीं पहुंचातीं।