Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 13:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 ‘ओ यिर्मयाह, तू उनसे कहना: “इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर यों कहता है: मदिरा का हर एक घड़ा भरा जाएगा।” किन्‍तु वे तुझको उलट कर यह उत्तर देंगे, “निस्‍सन्‍देह, हम यह बात जानते हैं कि मदिरा का प्रत्‍येक पात्र मदिरा से भरा जाएगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 “यिर्मयाह, यहूदा के लोगों से कहो: ‘इस्राएल का परमेश्वर यहोवा जो कहता है, वह यह है: हर एक दाखमधु की मशक दाखमधु से भरी जानी चाहिये।’ वे लोग हँसेंगे और तुमसे कहेंगे, ‘निश्चय ही हम जानते हैं कि हर एक दाखमधु की मशक दाखमधु से भरी जानी चाहिये।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 इसलिये तू उन से यह वचन कह, इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएंगे। तब वे तुझ से कहेंगे, क्या हम नहीं जानते कि दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएंगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 “इसलिये तू उन से यह वचन कह, ‘इस्राएल का परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएँगे।’ तब वे तुझ से कहेंगे, ‘क्या हम नहीं जानते कि दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएँगे?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 “इसलिये तुम्हें उनसे यह कहना होगा: ‘याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का, यह आदेश है: हर एक मश्कों में द्राक्षारस भरा जाए.’ जब वे तुमसे यह पूछें, ‘क्या हमें यह ज्ञात नहीं कि हर एक मश्कों को द्राक्षारस से भरा जाना अपेक्षित है?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 “इसलिए तू उनसे यह वचन कह, ‘इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यह कहता है, दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएँगे।’ तब वे तुझ से कहेंगे, ‘क्या हम नहीं जानते कि दाखमधु के सब कुप्पे दाखमधु से भर दिए जाएँगे?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 13:12
4 क्रॉस रेफरेंस  

मुझ-प्रभु की यह वाणी है: जैसे लुंगी मनुष्‍य की कमर से चिपकी रहती है वैसे ही मैंने इस्राएल के तथा यहूदा प्रदेश के सब लोगों को अपने से चिपका कर रखा था कि वे मेरे निज लोग बनें, और मेरे नाम, मेरी स्‍तुति और महिमा का कारण बनें। किन्‍तु उन्‍होंने मेरी बात नहीं मानी।


तब तू उनसे यह कहना, “प्रभु यों कहता है: देखो, मैं देश के सब निवासियों को शराब के नशे से मतवाला कर दूंगा। दाऊद के सिंहासन पर बैठनेवाला राजा, पुरोहित, नबी और यरूशलेम के सब नागरिक मेरी क्रोध रूपी मदिरा पीकर मतवाले हो जाएंगे।


मैं उनके मध्‍य शत्रु की तलवार भेजूंगा, जिसके कारण वे मेरे क्रोध-रूपी मदिरा को पीकर लड़खड़ाएंगे और मदमस्‍त हो जाएंगे।’


यह देखकर लोगों ने मुझसे पूछा, ‘आप की पत्‍नी का अचानक देहान्‍त हो गया, किन्‍तु आपने शोक नहीं मनाया। आपने ऐसा क्‍यों किया? क्‍या आप हमें नहीं बताएंगे? क्‍या हमारे लिए इस घटना का कोई विशेष अर्थ है?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों