Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 9:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 परन्‍तु जब गिबओन नगर के निवासियों ने सुना कि यहोशुअ ने यरीहो और ऐ नगर के निवासियों के साथ किस प्रकार का व्‍यवहार किया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 गिबोन के लोगों ने उस ढंग के बारे में सुना, जिससे यहोशू ने यरीहो और ऐ को हराया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 जब गिबोन के निवासियों ने सुना कि यहोशू ने यरीहो और ऐ से क्या क्या किया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 जब गिबोन के निवासियों ने सुना कि यहोशू ने यरीहो और ऐ से क्या क्या किया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 जब गिबयोन निवासियों ने वह सब सुना जो यहोशू ने येरीख़ो तथा अय के साथ किया था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 जब गिबोन के निवासियों ने सुना कि यहोशू ने यरीहो और आई से क्या-क्या किया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 9:3
17 क्रॉस रेफरेंस  

नेर का पुत्र अब्‍नेर तथा शाऊल के पुत्र ईशबोशेत के दरबारी महनइम नगर से निकल कर गिबओन नगर को गए।


गिबओन नगर का यिश्‍मयाह। यह तीस योद्धाओं में महाबलवान था, और वह उनका अगुआ था। शेष ये थे : यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान; गदेरा नगर का योजाबाद,


तब वह, और उसके साथ समस्‍त आराधकों का समूह पहाड़ी शिखर के आराधना-स्‍थल पर गया। यह गिबओन में था। यहीं पर परमेश्‍वर का मिलन-शिविर था, जो प्रभु के सेवक मूसा ने निर्जन प्रदेश में बनाया था।


उसी वर्ष की यह घटना है। यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के आरम्‍भ में चौथे वर्ष के पांचवें महीने यह घटना घटी। गिबओन नगर में एक नबी था। उसका नाम हनन्‍याह बेन-अज्‍जूर था। उसने प्रभु के भवन में पुरोहितों और सब लोगों के सामने मुझ से कहा,


यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदक ने यह सुना: जिस प्रकार यहोशुअ ने यरीहो नगर और उसके राजा के साथ व्‍यवहार किया था, वैसा ही ऐ नगर और उसके राजा के साथ किया है। उसने ऐ नगर पर अधिकार कर उसको पूर्णत: नष्‍ट कर दिया है। राजा अदोनी-सेदक ने यह भी सुना कि गिब्ओन के निवासियों ने इस्राएलियों से अभयदान प्राप्‍त कर लिया है, और वे उनके क्षेत्र में रहते हैं।


वह बहुत डर गया; क्‍योंकि गिब्ओन महानगर था। उस पर भी राजा राज्‍य करता था। वह ऐ नगर से भी बड़ा नगर था, और उसके सब पुरुष वीर सैनिक थे।


यहोशुअ ने उसी दिन मक्‍केदाह नगर को पराजित कर दिया, और तलवार से उसके राजा और निवासियों को मार डाला। उसने नगर के सब प्राणियों का पूर्ण संहार कर दिया। एक प्राणी को भी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा उसने यरीहो के राजा के साथ किया था वैसा ही मक्‍केदाह के राजा के साथ भी किया।


प्रभु ने लिब्‍नाह नगर तथा उसके राजा को इस्राएलियों के अधिकार में कर दिया। यहोशुअ ने लिब्‍नाह के राजा तथा उसमें रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला। एक प्राणी को भी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा उसने यरीहो के राजा के साथ किया था वैसा ही लिब्‍नाह के राजा के साथ भी किया।


गिब्ओन नगर में रहने वाले हिव्‍वी जाति के लोगों के अतिरिक्‍त किसी भी नगर-राज्‍य ने इस्राएलियों से सुरक्षा का अभयदान नहीं मांगा था। अत: युद्ध में उन्‍हें पराजित होना पड़ा।


ये नगर भी थे: गिब्ओन, रामाह, बएरोत,


उन्‍होंने तीसरे कुल बिन्‍यामिन के ये नगर दिए : गिब्ओन, गेबा,


इस्राएलियों ने प्रस्‍थान किया, और वे तीन दिन के पश्‍चात् उनके नगरों में पहुँच गए। उनके ये नगर थे : गिब्ओन, कपीराह, बएरोत और किर्यत-यआरीम।


यहोशुअ ने गिब्ओन नगर के निवासियों को बुलाया। वह उनसे बोला, ‘तुमने हमें धोखा क्‍यों दिया? तुमने हमसे यह क्‍यों कहा था कि तुम हमारे क्षेत्र से बहुत दूर रहते हो, जबकि तुम हमारे पड़ोस में ही रहते हो?


तब उन्‍होंने यहोशुअ को धोखा देने का निश्‍चय किया। उन्‍होंने मार्ग के लिए भोजन-सामग्री तैयार की; अपने गधों पर फटे-पुराने बोरे, पेबन्‍द लगी फटी-पुरानी शराब की मशकें लादीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों