Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 5:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 उस समय प्रभु ने यहोशुअ से कहा, ‘तू चकमक पत्‍थर की छुरियां बना और इस्राएली पुरुषों को दूसरी बार खतना वाली जाति बना।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 उस समय, होवा ने यहोशू से कहा, “वज्रप्रस्तर के चाकू बनाओ और इस्राएल के लोगों का खतना फिर करो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 उस समय यहोवा ने यहोशू से कहा, चकमक की छुरियां बनवाकर दूसरी बार इस्राएलियों का खतना करा दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 उस समय यहोवा ने यहोशू से कहा, “चकमक की छुरियाँ बनवाकर दूसरी बार इस्राएलियों का खतना करा दे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 फिर याहवेह ने यहोशू से कहा, “चकमक पत्थर की छुरियां बनाओ और इस्राएलियों का ख़तना करना फिर से शुरू करो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 उस समय यहोवा ने यहोशू से कहा, “चकमक की छुरियाँ बनवाकर दूसरी बार इस्राएलियों का खतना करा दे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 5:2
8 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु परमेश्‍वर तेरे लोगों का और उनके वंशजों का हृदय विनम्र बनाएगा कि वे अपने प्रभु परमेश्‍वर को सम्‍पूर्ण हृदय से, सम्‍पूर्ण प्राण से प्रेम कर सकें और जीवित रहें।


अत: अपने हृदय को विनम्र बनाओ, और हठीले न बने रहो


पर सिप्‍पोरा ने एक तेज चकमक पत्‍थर लेकर अपने पुत्र का खतना किया और कटी हुई चमड़ी से मूसा का पैर स्‍पर्श किया। वह बोली, ‘निश्‍चय ही रक्‍त के मेरे दूल्‍हा आप हैं।’


उन्‍हीं में आप गैर-यहूदियों का भी एक खतना हुआ है। वह खतना हाथ से नहीं किया जाता, वह मसीह का खतना अर्थात् बपतिस्‍मा है, जिसके द्वारा पापमय स्‍वभाव के शरीर को उतार दिया जाता है।


बेखतने रहते समय उन को विश्‍वास द्वारा जो धार्मिकता प्राप्‍त हुई थी, उस पर मुहर की तरह खतने का चिह्‍न लगाया गया। इस प्रकार वह उन सब के भी पिता बने, जो खतना कराये बिना विश्‍वास करते हैं, जिससे उनका भी विश्‍वास उनके लिए धार्मिकता माना जाये।


किन्‍तु यहूदी वह है, जो अपने अभ्‍यन्‍तर में यहूदी है और खतना वह है, जो हृदय का है और लिखित व्‍यवस्‍था के अनुसार नहीं, बल्‍कि आत्‍मा के अनुसार है। ऐसे व्यक्‍ति को मनुष्‍यों की नहीं, बल्‍कि परमेश्‍वर की प्रशंसा प्राप्‍त है।


अत: यहोशुअ ने चकमक पत्‍थर की छुरियाँ बनाईं और उनसे गिबअत-हाअरालोत नामक स्‍थान पर इस्राएली पुरुषों का खतना किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों