Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 16:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तत्‍पश्‍चात् सीमा-रेखा पश्‍चिम की ओर यप्‍लेटी जाति की सीमा की ओर बढ़ती और निचले बेत-होरोन तक पहुंचती थी। वहाँ से गेजर की ओर जाती, और भूमध्‍य-सागर पर समाप्‍त हो जाती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब सीमा पश्चिम में यपलेतियों लोगों की सीमा तक चली गई थी। यह सीमा लगातार निचले बेथोरोन तक चली गई थी। यह सीमा गेजेर तक गई और समुद्र तक चलती चली गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और पश्चिम की ओर यपकेतियों के सिवाने से उतरकर फिर नीचे वाले बेयोरोन के सिवाने से हो कर गेजेर को पहुंचा, और समुद्र पर निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और पश्‍चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाली बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँची, और समुद्र पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 यह पश्चिम से होते हुए यफलेतियों की सीमा से आगे बढ़ते हुए बेथ-होरोन तथा गेज़ेर से होती हुई भूमध्य-सागर तट पर खत्म होती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और पश्चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाले बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँचा, और समुद्र पर निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 16:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

इस घटना के पश्‍चात् गेजेर नगर में पलिश्‍तियों से युद्ध छिड़ गया। इस युद्ध में हूशाह के रहने वाले सिब्‍बकय ने सिप्‍पई को मार डाला, जो रपाई दानव का वंशज था। इस प्रकार पलिश्‍ती राज्‍य दाऊद के अधीन हो गया।


उसकी पुत्री का नाम शेएराह था। उसने उपरला बेत-होरोन और निचला बेत-होरोन दोनों नगरों को पुन: निर्मित किया था। इसके अतिरिक्‍त उसने उजेन-शेएराह नगर को भी पुन: निर्मित किया।


इनकी पैतृक भूमि और निवास-स्‍थान ये थे : बेतएल, और उसके कस्‍बे; बेतएल की पूर्व दिशा में नअरान नगर और पश्‍चिमी दिशा में गेजेर और उसके कस्‍बे; शकेम और उसके कस्‍बे तथा सीमांत पर अय्‍याह और उसके कस्‍बे।


उसने निचला बेत-होरोन और उपरला बेत-होरोन का पुन: निर्माण किया। उसने इनके प्रवेश-द्वारों, शहरपनाहों और अर्गलाओं को बनाया और यों नगरों को दृढ़ किया।


‘तुम्‍हारी पश्‍चिमी सीमा महासागर का समुद्रतट होगी। यह तुम्‍हारी पश्‍चिमी सीमा होगी।


तब गेजर नगर का राजा होरम लाकीश की सहायता करने आया। पर यहोशुअ ने उसको तथा उसके सैनिकों को मार डाला। उसने उसका एक भी व्यक्‍ति जीवित नहीं छोड़ा।


सीमा-रेखा वहां से दक्षिण दिशा में लूज की ओर, लूज पर्वत-श्रेणी (अर्थात् बेत-एल) की ओर जाती थी। वहां से निचले बेत-होरोन के दक्षिण में स्‍थित पर्वत से होते हुए अट्रोत-अद्दार पर नीचे उतर जाती थी।


दूसरा दल बेत-होरोन नगर के मार्ग की ओर मुड़ा। तीसरा दल उस पहाड़ी की ओर गया, जो निर्जन प्रदेश की ओर सबोईम घाटी पर प्रलम्‍ब के रूप में खड़ी है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों