Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 12:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 और यर्दन घाटी के पूर्व में, गलील की झील से मृत सागर के पूर्व में बेत-यशिमोत की ओर, और दक्षिण में पिस्‍गाह पर्वत के ढालू मैदान तक थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 वह गिलगाल से मृत सागर (खारा सागर) तक यरदन के पूर्व के प्रदेश पर भी शासन करता था और बेत्यशीमोत से दक्षिण पिसगा की पहाड़ियों तक शासन करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और किन्नेरेत नाम ताल से ले कर बेत्यशीमोत से हो कर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्खिन की ओर पिसगा की सलामी के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और किन्नेरेत नामक ताल से लेकर बेत्यशीमोत से होकर अराबा के ताल तक; जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्षिण की ओर पिसगा की ढलान के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील से अराबाह सागर तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और किन्नेरेत नामक ताल से लेकर बेत्यशीमोत से होकर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्षिण की ओर पिसगा की ढलान के नीचे-नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 12:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

ये पाँच राजा सिद्दीम की घाटी अर्थात् मृत सागर में एकत्र हुए।


उसने उन नगरों और सम्‍पूर्ण घाटी को, समस्‍त नगर निवासियों को, तथा भूमि पर उगनेवाले पेड़-पौधों को नष्‍ट कर दिया।


बेन-हदद ने राजा आसा की बात सुनी और इस्राएल प्रदेश के नगरों पर आक्रमण करने के लिए अपने सेनापति भेजे। सेनापतियों ने इस्राएल प्रदेश के इयोन, दान, आबेल-बेत-माकाह, समस्‍त किन्नरोत जिला और नफ्‍ताली कुल का भूमि-क्षेत्र जीत लिया।


इसलिए, मैं मोआबियों को दण्‍ड दूंगा। मैं उनके देश के किनारे का भाग शत्रुओं के लिए खोल दूंगा। ये नगर उनके देश के गौरव हैं: बेत-यशीमोत, बअलमोन और किर्यातईम। मैं इन नगरों की सीमा शत्रुओं के लिए खोल दूंगा।


वे बामोत से उस घाटी की ओर गए, जो मोआब के क्षेत्र में है, और जो पिस्‍गा के उस शिखर की ओर है जो मरुस्‍थल की ओर झुका है।


सीमा-रेखा शपाम से आइन की पूर्वी दिशा में रिबलाह की ओर जाएगी। वहाँ से सीमा-रेखा नीचे की ओर उतरकर किन्नेरेत सागर के पूर्वीय तट पर पहुँचेगी।


एक दिन येशु गिनेसरेत की झील के किनारे खड़े थे। लोग परमेश्‍वर का वचन सुनने के लिए उन पर गिरे पड़ रहे थे।


इसके पश्‍चात् येशु गलील की झील, अर्थात् तिबेरियस झील के उस पार चले गये।


अराबाह क्षेत्र और यर्दन नदी भी, किन्नेरेत की झील से अराबाह के सागर (मृत सागर) तक, अर्थात् पूर्व दिशा में पिस्‍गाह के ढालों के नीचे तक सीमा बनाते थे।


यर्दन नदी के पूर्वीय तट के समस्‍त अराबाह क्षेत्र से अराबाह सागर तक, अर्थात् पिस्‍गाह के ढालों के नीचे तक, समस्‍त देश पर अधिकार कर लिया था।


उत्तर के पहाड़ी क्षेत्र के राजाओं, किन्नेरेत के दक्षिण में यर्दन नदी की घाटी के राजाओं, निचले भूमि-प्रदेश के राजाओं और दोर नगर के निकट पश्‍चिमी समुद्रतटीय राजाओं को दूत भेजे।


बेतपओर, पिस्‍गाह पहाड़ की ढाल और बेतयशीमोत;


उनके क्षेत्र की दक्षिणी सीमा मृत सागर के छोर से, दक्षिण की ओर उन्‍मुख खाड़ी से आरम्‍भ होती थी।


यर्दन नदी के मुहाने तक मृत सागर ही यहूदा कुल के क्षेत्र की पूर्वी सीमा थी। उत्तरी सीमा यर्दन नदी के मुहाने पर मृत-सागर की खाड़ी से आरम्‍भ होती थी।


तब ऊपर का जल-प्रवाह रुक गया, और वह बहुत दूर, सारतन नगर के निकट आदम नगर पर, एक ढेर के रूप में खड़ा हो गया। नीचे की ओर, अराबाह सागर, अर्थात् मृत सागर, की ओर बहने वाला जल पूर्णत: सूख गया और समस्‍त इस्राएली समाज ने यरीहो नगर के निकट नदी पार कर ली।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों