Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 6:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 मैं इस्राएलियों के शव उनकी मूर्तियों के सम्‍मुख डालूंगा। ओ इस्राएलियो, मैं तुम्‍हारी वेदियों के चारों ओर तुम्‍हारे शव की हड्डियाँ बिखेरूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 मैं इस्राएल के लोगों के शवों को उनके देवताओं की गन्दी मूर्तियों के सामने फेंकूँगा। मैं तुम्हारी हड्डियों को तुम्हारी वेदियों के चारों ओर बिखेरूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 मैं इस्राएलियों की लोथों को उनकी मूरतों के साम्हने रखूंगा, और उनकी हड्डियों को तुम्हारी वेदियों के आस पास छितरा दूंगां

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 मैं इस्राएलियों के शवों को उनकी मूरतों के सामने रखूँगा, और उनकी हड्डियों को तुम्हारी वेदियों के आसपास छितरा दूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 मैं इस्राएलियों के लाशों को उनके मूर्तियों के सामने रख दूंगा, और मैं तुम्हारी हड्डियों को तुम्हारी वेदियों के चारों ओर बिखेर दूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 मैं इस्राएलियों के शवों को उनकी मूरतों के सामने रखूँगा, और उनकी हड्डियों को तुम्हारी वेदियों के आस-पास छितरा दूँगा

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 6:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

उसने पूजा-स्‍तम्‍भों को तोड़ दिया। अशेराह देवी को मूर्तियों को काट दिया और मृत मनुष्‍यों की हड्डियों से उनके स्‍थानों को पूर दिया।


राजा योशियाह वहां से मुड़ा। उसने पहाड़ पर कबरें देखीं। उसने सेवक भेजकर कबरों में से अस्‍थियां निकालीं। तत्‍पश्‍चात् उसने अस्‍थियों को वेदी पर जलाया, और उसको अशुद्ध कर दिया। इस प्रकार प्रभु का वचन पूर्ण हुआ। जब राजा यारोबआम पर्व के समय वेदी के समीप खड़ा था, तब परमेश्‍वर के जन ने इस वेदी के सम्‍बन्‍ध में ये ही वचन कहे थे। जाते समय योशियाह ने परमेश्‍वर के उस जन की कबर देखी, जिसने नबूवत की थी।


जहां आतंक था ही नहीं वहां वे अत्‍यन्‍त आतंकित हो उठे! परमेश्‍वर ने उनकी अस्‍थियों को चूर-चूर कर दिया, उन्‍होंने तेरे विरुद्ध घेरा डाला था। तूने उन्‍हें लज्‍जित किया; क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उन्‍हें त्‍याग दिया था।


अत: मैं-प्रभु यह कहता हूं: सुनो, वे दिन आ रहे हैं, जब यह स्‍थान न तोपेत कहलाएगा, और न बेन-हिन्नोम की घाटी ही। वरन् यह स्‍थान “महावध की घाटी” कहलाएगा। मुरदों को गाड़ने के लिए स्‍थान नहीं बचेगा, इसलिए लोग तोपेत में भी मुरदों को गाड़ेंगे।


उसने मुझसे कहा, ‘ओ मानव, यह मेरे सिंहासन का स्‍थान है। यही मेरे चरणों की चौकी है। इसी स्‍थान में मैं युग-युगांत इस्राएली लोगों के मध्‍य निवास करूंगा। अब इस्राएल के वंशज मेरे पवित्र नाम को अपवित्र नहीं करेंगे: न वे और न उनके राजा दूसरे देवताओं का अनुसरण कर मेरे प्रति विश्‍वासघात करेंगे, और न अपने मृत राजाओं की समाधि बना कर मेरे पवित्र नाम को अपवित्र करेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों