Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 44:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 ‘पुरोहितों की पैतृक धन-सम्‍पत्ति नहीं होगी, क्‍योंकि मैं ही उनकी पैतृक सम्‍पत्ति हूँ। तुम उनको इस्राएल देश में पैतृक उत्तराधिकार के लिए भूमि मत देना; क्‍योंकि मैं ही उनकी निज भूमि हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 “लेवीवंशियों की अपनी भूमि के विषय में: मैं उनकी सम्पत्ति हूँ। तुम लेवीवंशियों को कोई सम्पत्ति (भूमि) इस्राएल में नहीं दोगे। मैं इस्राएल में उनके हिस्से में हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 और उनका एक ही निज भाग होगा, अर्थात उनका भाग मैं ही हूँ; तुम उन्हें इस्राएल के बीच कुछ ऐसी भूमि न देना जो उनकी निज हो; उनकी निज भूमि मैं ही हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 “उनका एक ही निज भाग होगा, अर्थात् उनका भाग मैं ही हूँ; तुम उन्हें इस्राएल के बीच कुछ ऐसी भूमि न देना जो उनकी निज हो; उनकी निज भूमि मैं ही हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 “ ‘पुरोहितों का सिर्फ एक उत्तराधिकार है, और वह मैं हूं. तुम उन्हें इस्राएल में कोई भी चीज़ उनके अधिकार में नहीं दोगे, उनकी संपत्ति मैं हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 “उनका एक ही निज भाग होगा, अर्थात् उनका भाग मैं ही हूँ; तुम उन्हें इस्राएल के बीच कुछ ऐसी भूमि न देना जो उनकी निज हो; उनकी निज भूमि मैं ही हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 44:28
8 क्रॉस रेफरेंस  

यह सम्‍पूर्ण देश में प्रभु को अर्पित पवित्र भाग होगा। यह पुरोहितों के लिए होगा, जो प्रभु के सम्‍मुख पवित्र-स्‍थान में जाएंगे और उसकी सेवा करेंगे। यह भूमि-क्षेत्र पुरोहितों के निवास-स्‍थान और पवित्र-स्‍थान के लिए पवित्र होगा।


प्रभु ने हारून से आगे कहा, ‘इस्राएलियों के देश में तेरी पैतृक-सम्‍पत्ति नहीं होगी, और न उनके साथ तुझे कोई भाग मिलेगा। इस्राएली समाज में मैं ही तेरा भाग और पैतृक-सम्‍पत्ति हूं।


इसलिए लेवी कुल के वंशजों को अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ कोई निज भूमि-भाग अथवा पैतृक सम्‍पत्ति नहीं मिली है, वरन् प्रभु ही उनकी पैतृक-सम्‍पत्ति है, जैसा तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर ने उन्‍हें वचन दिया था।)


मूसा ने केवल लेवी कुल को पैतृक-अधिकार में भूमि नहीं दी थी। पर इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर को अग्‍नि में अर्पित किए जाने वाले चढ़ावे पर उनका स्‍थायी अधिकार होगा, ऐसा प्रभु ने मूसा से कहा था।


किन्‍तु मूसा ने पैतृक-अधिकार के लिए लेवी कुल को भूमि प्रदान नहीं की थी। इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर ही उनकी पैतृक भूमि है, जैसा मूसा ने उनसे कहा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों