Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 40:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 इसके पश्‍चात् उसने फाटक के प्रवेश-द्वार की चौड़ाई को नापा। वह पांच मीटर थी। उसने सम्‍पूर्ण प्रवेश-द्वार की चौड़ाई नापी। वह साढ़े छ: मीटर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 उस व्यक्ति ने फाटक के दरवाजें की चौड़ाई नापी। यह दस हाथ चौड़ी और तेरह हाथ चौड़ी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 फिर उस न फाटक के द्वार की चौड़ाई माप कर दस हाथ की पाई; और फाटक की लम्बाई माप कर तेरह हाथ की पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 फिर उसने फाटक के द्वार की चौड़ाई मापकर दस हाथ की पाई; और फाटक की लम्बाई मापकर तेरह हाथ की पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 तब उसने प्रवेश द्वार की चौड़ाई नापी, जो लगभग पांच मीटर थी तथा इसकी लंबाई लगभग साढ़े छः मीटर थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 फिर उसने फाटक के द्वार की चौड़ाई मापकर दस हाथ की पाई; और फाटक की लम्बाई मापकर तेरह हाथ की पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 40:11
2 क्रॉस रेफरेंस  

पूर्वी फाटक के दोनों ओर पहरेदारों की तीन कोठरियां थीं। इन-सब की नाप एक-जैसी थी। इनके खम्‍भे भी एक ही नाप के थे, जो दोनों ओर थे।


दोनों ओर की कोठरियों के सामने एक चबूतरा था। वह दोनों ओर से आधा-आधा मीटर ऊंचा था। कोठरियां दोनों ओर तीन-तीन मीटर लम्‍बी थीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों