यहेजकेल 4:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 देख, जब तक तू घेराबन्दी के पूरे दिन भोग नहीं चुकेगा, तब तक मैं तुझे रस्सियों से बांधे रहूंगा ताकि तू करवट न बदल सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 इस पर ध्यान रखो, मैं तुम्हें रस्सियों से बाँध रहा हूँ। तुम तब तक बगल से दूसरी बगल करवट नहीं ले सकते जब तक तुम्हारा नगर पर आक्रमण समाप्त नहीं होता।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और देख, मैं तुझे रस्सियों से जकडूंगा, और जब तक उसके घेरने के दिन पूरे न हों, तब तक तू करवट न ले सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 देख, मैं तुझे रस्सियों से जकड़ूँगा, और जब तक उसके घेरने के दिन पूरे न हों, तब तक तू करवट न ले सकेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 मैं तुम्हें रस्सियों से बांध दूंगा, ताकि तुम करवट न बदल सको, जब तक कि तुम अपने घेराबंदी के दिनों को पूरा न कर लो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 देख, मैं तुझे रस्सियों से जकड़ूँगा, और जब तक उसके घेरने के दिन पूरे न हों, तब तक तू करवट न ले सकेगा। अध्याय देखें |