Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 39:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 ‘उस दिन मैं गोग को उसकी कबर के लिए इस्राएल देश में एक स्‍थान दूंगा : “यात्रियों की घाटी” जो सागर के पूर्व में है। वहीं गोग और उसके असंख्‍य सैनिक गाड़े जाएंगे। अत: यात्रियों के लिए उसका मार्ग बन्‍द हो जाएगा। वह “हमोन-गोग की घाटी” कहलाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 परमेश्वर ने कहा, “उस समय में गोग को दफनाने के लिये इस्राएल में एक स्थान चुनूँगा। वह मृत सागर के पूर्व में यात्रियों की घाटी में दफनाया जाएगा। यह यात्रियों के मार्ग को रोकेगा। क्यों क्योंकि गोग और उसकी सारी सेना उस स्थान में दफनायी जाएगी। लोग इसे ‘गोग की सेना की घाटी’ कहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 उस समय मैं गोग को इस्राएल के देश में कब्रिस्तान दूंगा, वह ताल की पूर्व ओर होगा; वह आने जाने वालों की तराई कहलाएगी, और आने जाने वालों को वहां रुकना पड़ेगा; वहां सब भीड़ समेत गोग को मिट्टी दी जाएगी और उस स्थान का नाम गोग की भीड़ की तराई पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 “उस समय मैं गोग को इस्राएल के देश में कब्रिस्तान दूँगा, वह ताल की पूर्व ओर होगा; वह आने जानेवालों की तराई कहलाएगी, और आने जानेवालों को वहाँ रुकना पड़ेगा; वहाँ सब भीड़ समेत गोग को मिट्टी दी जाएगी और उस स्थान का नाम गोग की भीड़ की तराई पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 “ ‘उस दिन मैं गोग को इस्राएल में एक कब्रस्थान दूंगा, जो उन लोगों की घाटी में होगा, जो समुद्र के पूर्व की ओर यात्रा करते हैं. यह कब्रस्थान यात्रा करनेवालों का रास्ता रोकेगा, क्योंकि गोग और उसके सब उपद्रवी झुंड को वहां दफना दिया जाएगा. इसलिये इस स्थान को हामोन-गोग की घाटी कहा जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 “उस समय मैं गोग को इस्राएल के देश में कब्रिस्तान दूँगा, वह ताल की पूर्व ओर होगा; वह आने जानेवालों की तराई कहलाएगी, और आने जानेवालों को वहाँ रुकना पड़ेगा; वहाँ सब भीड़ समेत गोग को मिट्टी दी जाएगी और उस स्थान का नाम गोग की भीड़ की तराई पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 39:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

मिस्र निवासियों ने उन्‍हें एकत्र करके उनके ढेर लगा दिए। देश दुर्गन्‍ध से भर गया।


‘ओ मानव, तू अपना मुख मागोग देश के राजा गोग की ओर कर, और उसके विरुद्ध नबूवत कर। यह मेशेक और तूबल नगर-राज्‍यों का मुख्‍य शासक है।


अस्‍त्र-शस्‍त्रों से उन्‍हें इतनी लकड़ी मिलेगी कि उन्‍हें जंगल में लकड़ी बीनने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी, और न ही वे जंगलों के पेड़ों से लकड़ी काटेंगे। वे शत्रुओं के हथियारों को ही जलाया करेंगे। जिन्‍होंने उनको लूटा था, अब वे उनको लूटेंगे। जिन्‍होंने उनकी धन-सम्‍पत्ति छीनी थी, अब वे उनकी धन-सम्‍पत्ति छीनेंगे; स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


अपने देश को लाशों से शुद्ध करने और उनको दफनाने के लिए इस्राएलियों को सात महीने लग जाएंगे।


जब ये लोग देश में लाशों की तलाश में निकलेंगे, और किसी को मनुष्‍य का कंकाल कहीं दिखाई देगा, तब वह अस्‍थि-पंजर के पास एक चिह्‍न खड़ा करेगा। यह संकेत-चिह्‍न तब तक वहां बना रहेगा जब तक गाड़नेवाले अस्‍थि-पंजर को “हमोन-गोग की घाटी” में न गाड़ देंगे।


‘पूर्वी सीमा − यह हौरान और दमिश्‍क के मध्‍य स्‍थित हसर-एनोन नगर से आरम्‍भ होगी। फिर गिलआद और इस्राएल प्रदेश के बीच, मृत सागर और तामार तक यर्दन नदी सीमा बनाती है। यही पूर्व की सीमा होगी।


उस स्‍थान का नाम ‘किब्रोत-हत्तावा’ रखा गया; क्‍योंकि वहाँ उन्‍होंने उन लोगों को गाड़ा था, जो स्‍वादिष्‍ट भोजन के लिए लालायित थे।


सीमा-रेखा शपाम से आइन की पूर्वी दिशा में रिबलाह की ओर जाएगी। वहाँ से सीमा-रेखा नीचे की ओर उतरकर किन्नेरेत सागर के पूर्वीय तट पर पहुँचेगी।


एक दिन येशु गिनेसरेत की झील के किनारे खड़े थे। लोग परमेश्‍वर का वचन सुनने के लिए उन पर गिरे पड़ रहे थे।


इसके पश्‍चात् येशु गलील की झील, अर्थात् तिबेरियस झील के उस पार चले गये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों