Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 38:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 इन सैनिकों के साथ फारस, कूश और पूत देशों के सैनिक होंगे, जो सबके सब हाथों में ढाल लिए और सिर पर शिरस्‍त्राण लगाए होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 फारस, कूश और पूत के सैनिक उनके साथ होंगे। वे सभी अपनी ढालें तथा सिर के कवच धारण किये होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और उनके संग फारस, कूश और पूत को, जो सब के सब ढाल लिए और टोप लगाए होंगे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 और उनके संग फारस, कूश और पूत को, जो सब के सब ढाल लिए और टोप लगाए होंगे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 फारस, कूश और पूट अपनी ढाल लिये और टोप पहने उनके साथ होंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 और उनके संग फारस, कूश और पूत को, जो सब के सब ढाल लिए और टोप लगाए होंगे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 38:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, पूट और कनान थे।


कूश ने निमरोद नामक पुत्र को भी उत्‍पन्न किया था, जो पृथ्‍वी का पहला महा शक्‍तिशाली विजेता था।


ये हाम के पुत्र थे : कूश, मिस्र, पूट और कनान।


जो तलवार की मार से बच गए थे, वह उनको बन्‍दी बना कर बेबीलोन ले गया। जब तक फारस राज्‍य की स्‍थापना न हुई वे कसदी कौम के राजाओं के गुलाम बने रहे।


फारस देश के सम्राट कुस्रू के राज्‍यकाल का प्रथम वर्ष था। उस वर्ष प्रभु ने नबी यिर्मयाह के मुंह से कहे गए अपने वचन को पूरा करने के लिए सम्राट कुस्रू के हृदय को उत्‍प्रेरित किया कि वह अपने समस्‍त साम्राज्‍य में यह घोषणा करे, और उसको लिपिबद्ध कर ले :


‘ओ सोर, तेरी सेना में फारस, लूद और पूत देशों के सैनिक युद्ध के लिए भरती हुए थे। तेरी दीवारों से उनके शिरस्‍त्राण और ढाल लटकते थे। उनकी वीरता से तेरा प्रताप बढ़ा था।


दोधारी तलवार मिस्र देश पर टूट पड़ेगी जब मिस्र-देश में लोग तलवार से कट-कटकर गिरेंगे, जब मिस्र देश की समस्‍त धन-सम्‍पत्ति लूट ली जाएगी, जब उसकी आधार-शिला टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी, तब उसके विनाश को देखकर कूश देश डर से आतंकित हो उठेगा।


मिस्र निवासियों के पतन के साथ कूश, पूत, लूद, अरब और कूबदेशों के तथा उस देश के निवासी भी जो संघ में सम्‍मिलित हैं, तलवार से मौत के घाट उतारे जाएंगे।”


“जो मेढ़े के दो सींग तूने देखे, वे मादी और फारसी साम्राज्‍यों के दो राजा हैं;


इथियोपिआ और मिस्र देश उसके अपार शक्‍ति-स्रोत थे। पूट और लीबिया देश उसके मित्र-राष्‍ट्र थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों