तूने लेन-देन और व्यापार में धोखा-धड़ी की थी, और अधर्म के कामों को दोगुना-चौगुना बढ़ा दिया था। धोखा-धड़ी और अधर्म के कामों के कारण तूने अपने पवित्र स्थान को अपवित्र कर दिया। अत: मैंने तेरे मध्य में विद्रोह की आग भड़काई, जिसने तुझको भस्म कर दिया। तेरे सब दर्शकों के सामने मैंने तुझको भूमि पर राख कर दिया।
स्वामी प्रभु यों कहता है : ‘मैं समस्त मूर्तियों को, मेम्फिस नगर की सब मूर्तियों को नष्ट कर दूंगा। समस्त मिस्र देश में एक भी शासक जीवित नहीं रहेगा; और यों मैं समस्त देश में आतंक उत्पन्न कर दूंगा।
देखो, वे विनाश से डरकर भाग रहे हैं। पर मिस्र देश उनको एकत्र करेगा, और मेमफिस नगर उनको दफनाएगा! बिच्छू पौधे उनकी चांदी की बहुमूल्य वस्तुओं के मालिक बनेंगे, कांटे उनके तम्बूओं पर अधिकार करेंगे!