Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 23:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 किन्‍तु नहीं, ओहोलीबा ने व्‍यभिचार कुकर्म में अपनी बहिन को पीछे छोड़ दिया। उसने कसदी कौम के पुरुषों के चित्र देखे, जो दीवार पर लालरंग से अंकित थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 “ओहोलीबा मेरे प्रति धोखेबाज बनी रही। बाबुल में उसने मनुष्यों की तस्वीरों को दीवारों पर खुदे देखा। वे कसदी लोगों की तस्वीरें उनकी लाल पोशाकों में थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 परन्तु ओहोलीबा अधिक व्यभिचार करती गई; सो जब उसने भीत पर सेंदूर से खींचे हुए ऐसे कसदी पुरुषें के चित्र देखे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 परन्तु ओहोलीबा अधिक व्यभिचार करती गई; अत: जब उसने दीवार पर सेंदूर से खींचे हुए ऐसे कसदी पुरुषों के चित्र देखे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 “पर ओहोलीबाह अपनी वेश्यावृत्ति में आगे थी. उसने एक दीवार पर आदमियों के चित्र को देखा, जिसमें बाबेलियों को लाल रंग में चित्रित किया गया था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 परन्तु ओहोलीबा अधिक व्यभिचार करती गई; अतः जब उसने दीवार पर सेंदूर से खींचे हुए ऐसे कसदी पुरुषों के चित्र देखे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 23:14
9 क्रॉस रेफरेंस  

बेल देवता झुक गया, नबो देव नत हो गया। उनकी मूर्तियां जानवरों और ढोरों पर लाद दी गईं। जिन वस्‍तुओं को तुम ढोते थे, वे थके हुए पशुओं पर लदी हैं; अब वे बोझ बन गईं।


वह कहता है, “मैं स्‍वयं एक बड़ा मकान बनाऊंगा, जिस में बड़े-बड़े उपरले कक्ष होंगे।” वह अपने महल के लिए खिड़कियां बनाता है, वह उसमें देवदार की लकड़ी के पटरे जड़ता है। वह उस को सिन्‍दूर से रंगता है।


‘सब देशों में यह घोषणा करो, राष्‍ट्रों में यह सन्‍देश सुनाओ, ध्‍वजा फहराओ, और घोषणा करो और समाचार को मत छिपाओ, किन्‍तु यह कहो : “बेबीलोन पराजित हो गया, उसका राष्‍ट्रीय देवता बेल इस पराजय से अपमानित हुआ, मरोदक देवता व्‍याकुल हो गया। उसकी मूर्तियों का मुंह काला हो गया; उसकी प्रतिमाओं का गौरव धूल में मिल गया।”


व्‍यापारी जाति कसदी से भी तूने व्‍यभिचार किया। फिर भी तेरी तृष्‍णा न बुझी और यों तू अपने व्‍यभिचार कर्मों को बढ़ाती गई।’


मैंने देखा कि वह अशुद्ध हो गई है। वस्‍तुत: दोनों बहिनों का आचरण एक-जैसा था।


पुरुषों की कमर में फेंटा बन्‍धा था। उनके सिर पर पगड़ी थी, जिसका छोर लहलहा रहा था। वे सब पुरुष उच्‍चाधिकारी दिखाई दे रहे थे। ये चित्र बेबीलोन के रहनेवालों के थे, जिनकी मातृभूमि कसदी देश है।


बेबीलोन के निवासी कसदी सैनिक, पकोद, शो और कोआ कबीले के सैनिक और उनके साथ सब असीरियाई सैनिक, आकर्षक युवक, राज्‍यपाल, सेनापति, नायक और योद्धा। ये सब घोड़ों पर सवार होंगे।


अत: मैं भीतर गया, और मैंने दीवार पर एक कोने से दूसरे कोने तक अनेक चित्र देखे: सब प्रकार के कीड़ों-मकौड़ों के चित्र, घृणित पशुओं के चित्र, और इस्राएलियों के द्वारा पूजे जानेवाले देवी-देवताओं के चित्र!


विध्‍वंसक के योद्धाओं की ढाल लाल है। उसके सैनिक किरमिजी रंग की वरदी पहिने हुए हैं। रथ पंिक्‍तबद्ध हैं। वे ज्‍वाला की तरह चमक रहे हैं। घोड़े कूद-फांद रहे हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों