यहेजकेल 21:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 इसलिए, ओ मानव, तू आह भर! इस्राएल देश के निवासियों के सामने तू अत्यन्त पश्चात्तापी हृदय के साथ दु:ख मना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 परमेश्वर ने मुझसे कहा, “मनुष्य के पुत्र, टूटे हृदय वाले व्यक्ति की तरह सिसको। लोगों के सामने कराहो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 सो हे मनुष्य के सन्तान, तू आह मार, भारी खेद कर, और टूटी कमर ले कर लोगों के साम्हने आह मार। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 इसलिये हे मनुष्य के सन्तान, तू आह मार, भारी खेद कर, और टूटी कमर लेकर लोगों के सामने आह मार। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 “इसलिये हे मनुष्य के पुत्र, कराहो! टूटे हृदय और बड़े दुःखी होकर उनके सामने कराहो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 इसलिए हे मनुष्य के सन्तान, तू आह मार, भारी खेद कर, और टूटी कमर लेकर लोगों के सामने आह मार। अध्याय देखें |
जब वे तुझ से पूछेंगे, “आप क्यों दु:ख मना रहे हैं?” तब तू उनको बताना, “समाचार के कारण; क्योंकि ऐसी घटना घटनेवाली है जिसको देखकर सब लोगों का हृदय कांप उठेगा, उनके हाथ सुन्न पड़ जाएंगे। वे भय से मूच्छिर्त हो जाएंगे। वे अपने पैरों पर खड़े न हो सकेंगे। देखो, महाविनाश आ रहा है। यह विनाशकारी घटना अवश्य घटेगी,” स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।’