Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहेजकेल 21:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 फिर उस तलवार के आने के लिए एक मार्ग बना : यह “अम्‍मोन देश के रब्‍बा नगर” तक जाएगा; और दूसरा “यहूदा प्रदेश के सुदृढ़ नगर यरूशलेम” तक जएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 चिन्ह का उपयोग यह दिखाने के लिये करो कि कौन—सी सड़क का उपयोग तलवार करेगी। एक सड़क अम्मोनी नगर रब्बा को पहुँचाती है। दूसरी सड़क यहूदा, सुरक्षित नगर, यरूशलेम को पहुँचाती है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 एक मार्ग ठहरा कि तलवार अम्मोनियों के रब्बा नगर पर, और यहूदा देश के गढ़ वाले नगर यरूशलेम पर भी चले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 एक मार्ग ठहरा कि तलवार अम्मोनियों के रब्बा नगर पर, और यहूदा देश के गढ़वाले नगर यरूशलेम पर भी चले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 एक मार्ग को अम्मोनियों के रब्बाह के विरुद्ध तलवार के आने के लिये, और दूसरे मार्ग को यहूदिया और किलाबंदी किए हुए येरूशलेम के विरुद्ध चिन्हांकित करना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 एक मार्ग ठहरा कि तलवार अम्मोनियों के रब्बाह नगर पर, और यहूदा देश के गढ़वाले नगर यरूशलेम पर भी चले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 21:20
13 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसकी राजधानी रब्‍बा की शहरपनाह में आग लगाऊंगा; वह उसके गढ़ों को भस्‍म कर देगी। युद्ध के दिन कोलाहल के समय, झंझावत के दिन तूफान में यह आग लगेगी।


इसलिए, मैं-प्रभु कहता हूं : देखो, वे दिन आ रहे हैं, जब मैं अम्‍मोन राष्‍ट्र की राजधानी रब्‍बाह के विरुद्ध उसके शत्रु को भड़काऊंगा, और चारों ओर युद्ध की आवाज सुनाई देगी; रब्‍बाह उजड़ जाएगा, वह खण्‍डहर बन जाएगा। उसके गांव और कस्‍बे आग से भस्‍म हो जाएंगे। तब जिन लोगों ने इस्राएली राष्‍ट्र को उसके देश से निकाल दिया था, इस्राएली उनको उनके देश से निकाल देंगे। प्रभु की यह वाणी है।


मैं तुम्‍हारे देश की राजधानी रब्‍बानगर को ऊंटों की चरागाह, और अन्‍य नगरों को भेड़शाला बना दूंगा। तब तुम्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।


(बाशान का राजा ओग रपाई जाति का अन्‍तिम जीवित व्यक्‍ति था। उसकी शव-पेटिका लोह-पाषण की थी। वह अम्‍मोनियों के रब्‍बाह नगर में अब तक विद्यमान है। मानक माप के अनुसार वह प्राय: चार मीटर लम्‍बी और डेढ़ मीटर चौड़ी थी।)


संसार के राजा और पृथ्‍वी के निवासी यह विश्‍वास नहीं करते थे कि बैरी अथवा शत्रु यरूशलेम के द्वारों से प्रवेश कर सकेंगे।


तुमने यरूशलेम नगर के मकानों की गणना की परकोटे को सुदृढ़ बनाने के लिए तुमने अनेक मकान गिरा दिए।


इसके पश्‍चात् उसने एक शहरपनाह बनाई। यह दाऊदपुर की बाहरी सीमा थी, और गीहोन के पश्‍चिम में, घाटी में मत्‍स्‍य-द्वार तक जाती थी। इस प्रकार उसने ओपेल को घेर दिया और उसको बहुत ऊंचा कर दिया। उसने यहूदा प्रदेश के सब किलाबंद नगरों में सेनापति नियुक्‍त किये।


नगर की शहरपनाह जगह-जगह ध्‍वस्‍त हो गई थी। राजा हिजकियाह ने दृढ़ निश्‍चय के साथ उसकी मरम्‍मत की। उस पर उसने स्‍थान-स्‍थान पर पहरा देने के लिए मीनारें बनाईं। उसने शहरपनाह की बाहरी ओर एक और दीवार बनाई। उसने दाऊद-पुर में मिल्‍लो के गढ़ को सुदृढ़ किया। उसने प्रचुर मात्रा में शस्‍त्र और ढालें बनवाईं।


इसके अतिरिक्‍त उसने चौकसी के लिए यरूशलेम के कोण-द्वार पर, घाटी-द्वार पर और शहरपनाह के मोड़ पर मीनारें बनाईं, और उनको सुदृढ़ किया।


योआब ने अम्‍मोनियों के रब्‍बाह नगर पर आक्रमण कर दिया, और जल-आपूर्ति करने वाले राज-किले पर अधिकार कर लिया।


दाऊद सियोन गढ़ में रहने लगा। उसने उसका नाम दाऊदपुर रखा। उसने उसके चारों ओर एक परकोटा बनाया, जो मिल्‍लो से भीतर की ओर गया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों