यहेजकेल 16:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 व्यापारी जाति कसदी से भी तूने व्यभिचार किया। फिर भी तेरी तृष्णा न बुझी और यों तू अपने व्यभिचार कर्मों को बढ़ाती गई।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 इसलिए तुम कनान की ओर मुड़ी और उसके बाद बाबुल की ओर और तब भी तुम तृप्त न हुई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 फिर तू लेन देन के देश में व्यभिचार करते करते कसदियोंके देश तक पहुंची, और वहां भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 फिर तू लेन देन के देश में व्यभिचार करते करते कसदियों के देश तक पहुँची, और वहाँ भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 तब तुमने अपने दुराचार प्रवृत्ति को बढ़ाकर उसमें बाबेल देश को भी शामिल कर लिया, जो व्यापारियों का एक देश है, पर इससे भी तुम्हें संतोष न हुआ. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 फिर तू लेन-देन के देश में व्यभिचार करते-करते कसदियों के देश तक पहुँची, और वहाँ भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखें |