Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहेजकेल 14:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तू इन्‍हें यह बात बता, और इनसे कह, स्‍वामी-प्रभु यों कहता है, ‘इस्राएली कुल का जो व्यक्‍ति अपने देवता की मूर्ति अपने हृदय में प्रतिष्‍ठित करेगा, और यों धर्म-मार्ग पर चलने के पूर्व अपने सम्‍मुख अधर्म के रोड़े डालेगा, और मेरी इच्‍छा जानने के लिए नबी के पास आएगा, तो उसको मैं अपने ढंग से उत्तर दूंगा : वह अपनी असंख्‍य मूर्तियों के अनुरूप अपार दण्‍ड पाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु मैं उन्हें उत्तर दूँगा। मैं उन्हें दण्ड दूँगा! तुम्हें उन लोगों से यह कह देना चाहिये, ‘मेरा स्वामी यहोवा कहता हैं: यदि कोई इस्राएली व्यक्ति नबी के पास आता है और मुझसे राय पाने के लिये कहता है तो वह नबी उस व्यक्ति को उत्तर नहीं देगा। उस व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर मैं स्वयं दूँगा। मैं उसे तब भी उत्तर दूँगा यदि उसने गन्दी देवमूर्तियाँ रखी हैं, यदि वह उन चीजों को रखता है जो उससे पाप कराती हैं, और यदि वह तब तक उन मूर्तियों की पूजा करता है। उसकी सारी गन्दी देवमूर्तियों के होते हुए भी मैं उससे बात करुँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 सो तू उन से कह, प्रभु यहोवा यों कहता है, कि इस्राएल के घराने में से जो कोई अपनी मूरतें अपने मन में स्थापित कर के, और अपने अधर्म की ठोकर अपने साम्हने रखकर भविष्यद्वक्ता के पास आए, उसको, मैं यहोवा, उसकी बहुत सी मूरतों के अनुसार ही उत्तर दूंगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 इसलिये तू उन से कह, प्रभु यहोवा यों कहता है : इस्राएल के घराने में से जो कोई अपनी मूरतें अपने मन में स्थापित करके, और अपने अधर्म की ठोकर अपने सामने रखकर भविष्यद्वक्‍ता के पास आए, उसको मैं यहोवा, उसकी बहुत सी मूरतों के अनुसार ही उत्तर दूँगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 इसलिये उनसे बात करो और उनसे कहो, ‘परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: जब कोई इस्राएली अपने हृदय में मूर्तियों को बसाता है और अपने चेहरे के सामने दुष्टता का ठोकर का पत्थर रखता है और तब वह भविष्यवक्ता के पास जाता है, तो मैं, याहवेह स्वयं उसकी बड़ी मूर्ति पूजा की बातों को ध्यान में रखते हुए उसे उत्तर दूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 इसलिए तू उनसे कह, प्रभु यहोवा यह कहता है: इस्राएल के घराने में से जो कोई अपनी मूर्तियाँ अपने मन में स्थापित करके, और अपने अधर्म की ठोकर अपने सामने रखकर भविष्यद्वक्ता के पास आए, उसको, मैं यहोवा, उसकी बहुत सी मूरतों के अनुसार ही उत्तर दूँगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 14:4
12 क्रॉस रेफरेंस  

‘यदि इस्राएली कुल का व्यक्‍ति, अथवा इस्राएली समाज में रहनेवाला विदेशी, अपने देवता की मूर्ति अपने हृदय में प्रतिष्‍ठित करेगा, और मुझ से अलग होगा, धर्म-मार्ग पर चलने के पूर्व अपने सम्‍मुख अधर्म के रोड़े डालेगा और मेरी इच्‍छा जानने के लिए नबी के पास आएगा, तो मैं उसको अपने ढंग से उत्तर दूंगा :


इसलिए मैं भी उनके लिए विपत्ति चुनूंगा; जिन बातों से वे डरते हैं; उन्‍हीं को मैं उन पर लाऊंगा। मैंने उनको पुकारा था, पर उन्‍होंने मुझे उत्तर नहीं दिया; जब मैं उनसे बोला, तो उन्‍होंने नहीं सुना : किन्‍तु उन्‍होंने वही किया जो मेरी दृष्‍टि में बुरा था; उन्‍होंने उसको पसन्‍द किया, जो मुझे नापसन्‍द था।’


दुर्जन को धिक्‍कार है; क्‍योंकि उसका बुरा होगा। जैसा उसने किया है, वैसा ही उसके साथ किया जायेगा।


उसने मुझसे फिर कहा, ‘मानव, इस्राएल कुल के पास जा, और उनसे मेरे वचन कह।


चाहे वे सुनें, चाहे सुनने से इनकार करें, तू उनको मेरे सन्‍देश सुनाना। निस्‍सन्‍देह, वे विद्रोही कुल की सन्‍तान हैं।


उन्‍होंने राजा को बताया, ‘प्रभु यों कहता है: क्‍या प्रभु का वचन पूछने के लिए इस्राएली राष्‍ट्र का अपना परमेश्‍वर नहीं है, जो तूने एक्रोन नगर के देवता बअल-जबूल के पास दूतों को भेजा? इसलिए जिस पलंग पर तू पड़ा है, वहाँ से तू नीचे नहीं उतरेगा। तू निश्‍चय ही मरेगा।” ’


‘ओ मानव, इन लोगों ने अपने-अपने देवता की मूर्ति अपने हृदय में प्रतिष्‍ठित कर रखी है। इन्‍होंने धर्म-मार्ग पर चलने के पूर्व ही अपने सम्‍मुख अधर्म के रोड़े डाल रखे हैं, तो क्‍या ये ठोकर नहीं खाएंगे? ये मेरी इच्‍छा जानने के लिए तेरे पास आए हैं। क्‍या मैं इन को उत्तर दूंगा? कदापि नहीं।


‘इसलिए, तू इस्राएली कुल से यह बोल : स्‍वामी-प्रभु यों कहता है, ओ इस्राएली कुल! पश्‍चात्ताप करो। अपनी घृणित मूर्तियों से मुंह मोड़ो और अपने घृणित कार्यों को छोड़ो। ओ इस्राएल के वंशजो, मेरी ओर लौटो।


उन्‍होंने अन्‍य देवी-देवताओं की मूर्तियों के सामने इस्राएलियों की सेवा की थी। वे इस्राएल के वंशजों के लिए उनके अधर्म का कारण तथा ठोकर का कारण बन गए थे। अत: मैंने उनके विषय में यह शपथ खायी थी : लेवीय पुरोहित निस्‍सन्‍देह अपने अधर्म का दण्‍ड भोगेंगे। मैं, स्‍वामी-प्रभु यही कहता हूँ।


मैं मनुष्‍य और पशु दोनों को पूर्णत: नष्‍ट करूंगा। मैं आकाश के पक्षियों का, और समुद्र के जलचरों का अन्‍त करूंगा। मैं दुर्जनों को घुटने टेकने पर विवश करूंगा। मैं समस्‍त मानव जाति को, पृथ्‍वी की सतह से खत्‍म कर दूंगा।’ प्रभु की यही वाणी है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों