यहेजकेल 11:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 इसलिए तू उनसे कह, “स्वामी-प्रभु यों कहता है : यद्यपि मैने तुमको तुम्हारे देश से निकालकर अन्य राष्ट्रों में बसाया है, तुम्हें अन्य देशों में बिखेर दिया है, तथापि तुम अन्य जातियों में रहते हुए भी वहां कुछ समय के लिए मेरी आराधना कर सकते हो।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 इसलिये उन लोगों से यह सब कहो: हमारा स्वामी यहोवा, कहता है, “यह सत्य है कि मैंने अपने लोगों को बहुत दूर के देशों में जाने को विवश किया। मैंने ही उनको बहुत से देशों में बिखेरा और मैं अन्य देशों में उन के लिये थोड़े समय का पवित्र स्थान ठहरुँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 परन्तु तू उन से कह, प्रभु यहोवा यों कहता है कि मैं ने तुम को दूर दूर की जातियों में बसाया और देश देश में तितर-बितर कर दिया तो है, तौभी जिन देशों में तुम आए हुए हो, उन में मैं स्वयं तुम्हारे लिये थोड़े दिन तक पवित्र स्थान ठहरूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 परन्तु तू उन से कह, ‘प्रभु यहोवा यों कहता है : मैं ने तुम को दूर दूर की जातियों में बसाया और देश देश में तितर–बितर कर दिया है, तौभी जिन देशों में तुम आए हुए हो, उन में मैं स्वयं तुम्हारे लिये थोड़े दिन तक पवित्रस्थान ठहरूँगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 “इसलिये यह कहो: ‘परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: यद्यपि मैंने उन्हें बहुत दूर के जनताओं के बीच भेजकर विभिन्न देशों में बिखेर दिया है, तौभी मैं उनके लिए उन देशों में, जहां वे गये हैं, थोड़े समय के लिये आश्रय-स्थल बना रहा.’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 परन्तु तू उनसे कह, ‘प्रभु यहोवा यह कहता है कि मैंने तुम को दूर-दूर की जातियों में बसाया और देश-देश में तितर-बितर कर दिया तो है, तो भी जिन देशों में तुम आए हुए हो, उनमें मैं स्वयं तुम्हारे लिये थोड़े दिन तक पवित्रस्थान ठहरूँगा।’ अध्याय देखें |