यहेजकेल 10:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 ये वे ही प्राणी थे जिनको मैंने कबार नदी के तट पर देखा था, और जिन पर इस्राएल का परमेश्वर आसीन था। मैं जानता हूँ कि वे करूब थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तब मैंने इस्राएल के परमेश्वर के तेज के नीचे प्राणियों को कबार नदी के दर्शन में याद किया और मैंने अनुभव किया कि वे प्राणी करुब (स्वर्गदूत) थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 ये वे ही जीवधारी हैं जो मैं ने कबार नदी के पास इस्राएल के परमेश्वर के नीचे देखे थे; और मैं ने जान लिया कि वे भी करूब हैं अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 ये वे ही जीवधारी हैं जो मैं ने कबार नदी के पास इस्राएल के परमेश्वर के नीचे देखे थे, और मैं ने जान लिया कि वे भी करूब हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 ये वही जीवित प्राणी थे, जिन्हें मैंने खेबर नदी के पास इस्राएल के परमेश्वर के नीचे देखा था, और मैं समझ गया कि वे करूब थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 ये वे ही जीवधारी हैं जो मैंने कबार नदी के पास इस्राएल के परमेश्वर के नीचे देखे थे; और मैंने जान लिया कि वे भी करूब हैं। अध्याय देखें |