Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहेजकेल 10:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 इसके पश्‍चात् मैंने यह देखा: प्रभु का तेज भवन की ड्‍योढ़ी में से बाहर निकला, और करूबों के ऊपर स्‍थित हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 तब यहोवा का तेज मन्दिर की देहली से उठा, करुब (स्वर्गदूतों) के स्थान के ऊपर गया और वहाँ ठहर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 यहोवा का तेज भवन की डेवढ़ी पर से उठ कर करूबों के ऊपर ठहर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 यहोवा का तेज भवन की डेवढ़ी पर से उठकर करूबों के ऊपर ठहर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 तब याहवेह का तेज मंदिर की डेवढ़ी के ऊपर से चला गया और करूबों के ऊपर आकर ठहर गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 यहोवा का तेज भवन की डेवढ़ी पर से उठकर करूबों के ऊपर ठहर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 10:18
18 क्रॉस रेफरेंस  

वह करूब पर सवार होकर उड़ गया; वह वेगपूर्वक पवन के पंखों पर उतरा।


यदि एफ्रइम-निवासी अपने पुत्र-पुत्रियों का पालन-पोषण कर उन्‍हें बड़ा करने का प्रयत्‍न करेंगे, तो मैं उनके पुत्र-पुत्रियों को बालिग बनने के पूर्व ही समाप्‍त कर दूंगा। जब मैं उनके पास से चला जाऊंगा, उनकी दशा दयनीय होगी!


ओ यरूशलेम, ताड़ना से ही सुधर जा; अन्‍यथा तू मेरे मन से उतर जाएगा, मैं तुझको उजाड़ दूंगा, तू निर्जन हो जाएगा।’


वे चलते-चलते बातें कर रहे थे। सहसा एक अग्‍निमय रथ और अग्‍निमय अश्वों ने उन्‍हें अलग कर दिया। एलियाह बवण्‍डर पर सवार होकर स्‍वर्ग को जाने लगे।


उसने मनुष्‍य को निकाल दिया। उसने जीवन के वृक्ष की ओर जाने वाले मार्ग की रखवाली करने के लिए अदन के उद्यान की पूर्व दिशा में करूबों को तथा चारों ओर घूमने वाली ज्‍वालामय तलवार को नियुक्‍त किया।


उसका स्‍वामी सबेरे उठा। उसने घर का द्वार खोला। वह अपनी यात्रा पर जाने के लिए घर से बाहर निकला। तब उसने अपनी रखेल को देखा जो घर के द्वार पर पड़ी थी। उसके हाथ देहरी पर थे।


की दीवारों पर चारों ओर तख्‍ते जड़े हुए थे। तीनों में खिड़कियां थीं, जो चौखटों के नीचे की ओर क्रमश: संकरी होती गई थीं। सम्‍पूर्ण मन्‍दिर पर, ड्‍योढ़ी से छज्‍जे तक, फर्श से खिड़कियों तक, और खिड़कियों के आसपास, दरवाजे के ऊपर की जगह, अन्‍तर्गृह में और बाहर की ओर सब जगह, तख्‍ते जड़े थे। खिड़कियां ढकी हुई थीं। अन्‍तर्गृह तथा मध्‍यभाग की दीवारों पर चारों ओर


तब मैंने देखा कि पूर्व दिशा से इस्राएल के परमेश्‍वर का तेज आया। परमेश्‍वर के आगमन का स्‍वर सागरों के गर्जन के सदृश था। परमेश्‍वर के तेज से पृथ्‍वी ज्‍योतिर्मय हो गई।


उसने अंधकार को अपने चारों ओर ओढ़ लिया; गगन के काले मेघ उसका शिविर थे।


प्रभु राज्‍य करता है; जातियां कांप उठें! वह करूबों पर सवार है; पृथ्‍वी डोल उठे!


उसने मुझसे फिर कहा, ‘ओ मानव, क्‍या तू देख रहा है कि वे क्‍या कर रहे हैं? इस्राएल का यह कुल मन्‍दिर में कितने घृणित कार्य कर रहा है! वह मुझे इस पवित्र स्‍थान से भगा देना चाहता है। परन्‍तु तू इन से भी अधिक घृणित कार्य देखेगा।’


मैंने तेरी सुरक्षा के लिए एक प्रकाशवान करूब दूत नियुक्‍त किया था। तू परमेश्‍वर के ‘पवित्र पर्वत’ पर निवास करता था। तू अग्‍नि के सदृश चमकनेवाले मणियों के मध्‍य घूमता-फिरता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों