यशायाह 14:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 किन्तु तुझे अधोलोक में, अतल गड्ढे में नीचे उतार दिया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 किन्तु वैसा नहीं हुआ। तू परमेश्वर के साथ ऊपर आकाश में नहीं जा पाया। तुझे अधोलोक के नीचे गहरे पाताल में ले आया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 परन्तु तू अधोलोक में उस गड़हे की तह तक उतारा जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 परन्तु तू अधोलोक में उस गड़हे की तह तक उतारा जाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 परंतु तू अधोलोक के नीचे, नरक में ही उतार दिया गया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 परन्तु तू अधोलोक में उस गड्ढे की तह तक उतारा जाएगा। (मत्ती 11:23, लूका 10:15) अध्याय देखें |
ओ देवदार, यह इसलिए होगा, ताकि जल के समीप रोपे गए वृक्ष बहुत ऊंचाई तक न बढ़ें, और न उसकी टहनियां बादलों से ढकें, और न वे वृक्ष, जिनको भरपूर जल मिलता है, बादलों की ऊंचाई के बराबर सिर उठाएं। क्योंकि घमण्ड के कारण वे मृत हो जाते हैं, मैं उनको मृत मनुष्यों के मध्य मृत्यु के हाथ में, अधोलोक में सौंप देता हूं। वे भी कबर में जानेवालों के समान मृत हो जाते हैं।