Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 12:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम मुक्‍ति के झरनों से आनन्‍दपूर्वक जल भरोगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तू अपना जल मुक्ति के झरने से ग्रहण कर। तभी तू प्रसन्न होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तुम आनन्द पूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तुम आनन्दपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तुम उद्धार के स्रोतों से आनंदपूर्वक जल भरोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 तुम आनन्दपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 12:3
16 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे साथ ही जीवन का स्रोत्त है; तेरी ज्‍योति में हम ज्‍योति देखते हैं।


गायक और नर्तक दोनों यह कहते हैं, ‘मेरे समस्‍त प्रेरणा-स्रोत तुझमें हैं।’


‘जैसे वन-वृक्षों में सेब, वैसे ही मेरा प्रिय युवकों में है। मैं उसकी छाया में हर्षित होकर बैठ गई, उसके प्रेम-फल का स्‍वाद कितना मीठा है।


मैं मुण्‍डे टीलों पर नदियाँ बहाऊंगा; घाटियों के मध्‍य जल के सोते निकालूंगा; मैं निर्जन प्रदेश को जलशय में बदल दूंगा; शुष्‍क भूमि-क्षेत्र को जल के झरनों में परिणत कर दूंगा।


वे न भूखे रहेंगे, और न प्‍यासे; वे न गर्म रेत से पीड़ित होंगे, और न धूप में उन्‍हें कष्‍ट होगा; क्‍योंकि जिसने उन पर दया की है, और उन्‍हें छुड़ाया है, वही उनका मार्गदर्शन करेगा। वह उन्‍हें जल-स्रोतों के पास ले जाएगा।


‘मेरे निज लोगों ने दो दुष्‍कर्म किए हैं: उन्‍होंने मुझे, जीवन-जल के झरने को, त्‍याग दिया, और अपने लिए हौज बना लिये जो टूटे-फूटे हैं, और जिनसे पानी बह जाता है!


जहां-जहां से यह नदी गुजरती है, वहां झुण्‍ड के झुण्‍ड प्राणियों को जीवन मिलता है। वहां असंख्‍य मछलियां होती हैं; क्‍योंकि जब यह नदी वहां पहुंचती है तब लवण-सागर का खारा जल भी स्‍वच्‍छ और मीठा हो जाता है। इस प्रकार जहां-कहीं से यह नदी गुजरेगी, वहां के प्राणियों को जीवन मिलेगा।


‘उस दिन दाऊद के वंशजों तथा यरूशलेम के निवासियों को उनके पाप तथा अशुद्धता से धोने के लिए एक झरना फूटेगा।’


उसकी परिपूर्णता से हम सब को अनुग्रह पर अनुग्रह मिला है।


इसके बाद उसने मुझे स्‍फटिक-जैसे संजीवन जल की नदी दिखायी, जो परमेश्‍वर और मेमने के सिंहासन से बह रही थी।


आत्‍मा तथा वधू, दोनों कहते हैं, “आइए।” जो सुनता है, वह उत्तर दे, “आइए।” जो प्‍यासा है, वह आये। जो चाहता है, वह उपहार में संजीवन जल ग्रहण करे।


क्‍योंकि सिहासन के सामने विद्यमान मेमना इनका चरवाहा होगा और इन्‍हें संजीवन जल के स्रोतों के पास ले जाएगा। और परमेश्‍वर इनकी आंखों से सब आँसू पोंछ डालेगा।”


हन्नाह ने प्रार्थना की और कहा: ‘मेरा हृदय प्रभु में फूला नहीं समा रहा है। मेरे परमेश्‍वर के कारण मेरा सिर ऊंचा हुआ है। अब अपने शत्रुओं के प्रति मेरा मुँह खुल गया है; अपने उद्धारकर्ता के कारण मैं आनन्‍द मनाती हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों