मलाकी 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तुम स्वयं अपनी आंखों से यह देखोगे, और यह कहोगे, ‘निस्सन्देह प्रभु महान है। प्रभु की महानता इस्राएल राष्ट्र की सीमा से महान है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 लोगों, तुमने यह सब देखा और कहा, “इस्राइल के बाहर भी यहोवा महान है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तुम्हारी आंखे इसे देखेंगी, और तुम कहोगे, यहोवा का प्रताप इस्राएल के सिवाने की परली ओर भी बढ़ता जाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तुम्हारी आँखें इसे देखेंगी, और तुम कहोगे, “यहोवा का प्रताप इस्राएल की सीमा से आगे भी बढ़ता जाए।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तुम स्वयं अपने आंखों से देखोगे और कहोगे, ‘याहवेह महान है—और तो और वह इस्राएल की सीमा के बाहर भी महान है!’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 तुम्हारी आँखें इसे देखेंगी, और तुम कहोगे, “यहोवा का प्रताप इस्राएल की सीमा से आगे भी बढ़ता जाए।” अध्याय देखें |
जैसे काली घटाएं आकाश को ढक लेती हैं, तू और तेरी सेना वैसे ही मेरे निज लोग इस्राएलियों के देश को ढक लेगी। तू उन पर चढ़ाई करेगा। ओ गोग, जब मेरे निज लोग इस्राएली अपने देश में बस चुके होंगे, उसके पश्चात् मैं स्वयं तुझसे अपने देश पर आक्रमण कराऊंगा, जिससे सब राष्ट्र जानेंगे कि मैं तेरे माध्यम से सब राष्ट्रों की आंखों के सामने अपनी पवित्रता प्रमाणित करता हूं।
तब तुम्हारे पूर्वजों ने मेरी दुहाई दी। मैंने उनके और मिस्र निवासियों के मध्य अन्धकार का आवरण डाल दिया। मेरे आदेश से सागर का जल उन पर चढ़ गया, और उसने उन्हें अपने भीतर समा लिया। जो कार्य मैंने मिस्र निवासियों के साथ किया, वह तुमने स्वयं अपनी आंखों से देखा है। तुम बहुत समय तक निर्जन प्रदेश में निवास करते रहे।