Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 4:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 “सुनो! कोई किसान बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 “सुनो! एक बार एक किसान बीज वो ने के लिए निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 सुनो: देखो, एक बोनेवाला, बीज बाने के लिये निकला!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 “सुनो! एक बोनेवाला बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 “सुनो! देखो, एक बीज बोनेवाला बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 “सुनो! एक किसान बीज बोने के लिए निकला.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 4:3
29 क्रॉस रेफरेंस  

ओ पुत्र-पुत्रियों! आओ! मेरी बात सुनो; मैं तुम्‍हें प्रभु की भक्‍ति करना सिखाऊंगा।


ओ राजकन्‍या! सुन, विचार कर और ध्‍यान दे; अपनी जाति और मायके को भूल जा।


अब, मेरे पुत्रो, मेरी बात सुनो; मेरे वचनों पर ध्‍यान दो।


अब, हे मेरे शिष्‍यों, मेरी बात सुनो: मेरे मार्ग पर चलनेवाले लोग धन्‍य हैं!


प्रात: काल से अपना बीज बोना आरम्‍भ करो, और सन्‍धया समय भी अपना हाथ मत रोको, और काम करते रहो, क्‍योंकि तुम नहीं जानते हो कि तुम्‍हें किस काम में सफलता मिलेगी− इस काम में अथवा उस काम में, या दोनों में।


ओ हठीले लोगो! मेरी बात सुनो। तुम उद्धार से बहुत दूर हो।


ओ याकूब के वंशजो, मेरी बात सुनो। इस्राएल कुल के बचे हुए लोगो, मेरी ओर ध्‍यान दो। तुम्‍हारे जन्‍म से, गर्भ से ही मैं तुम्‍हें उठाए हुए हूं।


येशु ने उनके सामने एक और दृष्‍टान्‍त प्रस्‍तुत किया, “स्‍वर्ग का राज्‍य उस मनुष्‍य के सदृश है, जिसने अपने खेत में अच्‍छा बीज बोया था।


जब अंकुर फूटा और बालें लगीं, तब जंगली बीज के पौधे भी दिखाई पड़े।


उन्‍होंने दृष्‍टान्‍तों द्वारा उन्‍हें बहुत-सी बातों की शिक्षा दी। उन्‍होंने कहा, “एक किसान बीज बोने निकला।


बोने वाला परमेश्‍वर का वचन बोता है।


उन्‍होंने दृष्‍टान्‍तों में उन्‍हें बहुत-सी बातों की शिक्षा दी। शिक्षा देते हुए उन्‍होंने कहा−


जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!”


बोते-बोते कुछ बीज मार्ग के किनारे गिरे और पक्षियों ने आ कर उन्‍हें चुग लिया।


अन्‍त में उन्‍होंने कहा, “जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!”


पतरस ने ग्‍यारहों के साथ खड़े हो कर लोगों को सम्‍बोधित करते हुए ऊंचे स्‍वर से कहा, “यहूदी भाइयो और यरूशलेम के सब निवासियो! आप मेरी बात ध्‍यान से सुनें और यह जान लें कि


‘अब, ओ इस्राएल, जो संविधि और न्‍याय-सिद्धान्‍त पालन करने के लिए आज मैं तुम्‍हें सिखाऊंगा, उनको तुम सुनना, जिससे तुम जीवित रह सको और उस देश में प्रवेश कर उस पर अधिकार कर सको, जो तुम्‍हारे पूर्वजों का प्रभु परमेश्‍वर तुम्‍हें दे रहा है।


मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! सुन लीजिए। क्‍या परमेश्‍वर ने उन लोगों को नहीं चुना है, जो संसार की दृष्‍टि में दरिद्र हैं, ताकि वे विश्‍वास के धनी हो जायें और उस राज्‍य के उत्तराधिकारी बनें, जिसे उसने अपने भक्‍तों को प्रदान करने की प्रतिज्ञा की है?


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको द्वितीय मृत्‍यु से कोई हानि नहीं होगी।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं उस जीवन-वृक्ष का फल खाने के लिए दूंगा जो परमेश्‍वर की स्‍वर्ग-वाटिका के बीच में है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों