Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 91:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्‍त करूंगा, और उसे अपने उद्धार का दर्शन कराऊंगा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 मैं अपने अनुयायियों को एक लम्बी आयु दूँगा और मैं उनकीरक्षा करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूंगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्‍त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 मैं उसे दीर्घायु से तृप्‍त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन कराऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 मैं उसे दीर्घायु से तृप्‍त करूंगा और मैं उसे अपने उद्धार का अनुभव कराऊंगा.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 91:16
14 क्रॉस रेफरेंस  

तब उन्‍होंने अन्‍तिम सांस ली। वह वृद्ध और दीर्घायु थे। उनका अच्‍छी पकी आयु में देहान्‍त हुआ और वह अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिल गए।


तुम्‍हें पूर्ण आयु की सुखद मृत्‍यु प्राप्‍त होगी; जैसे अनाज पकने पर, अनाज का पूला खलियान में लाया जाता है, वैसे ही तुम आयु पकने पर दफनाए जाओगे।


तू मुझे जीवन-मार्ग दिखाता है; तेरी उपस्‍थिति परमानन्‍द है; तेरे दाहिने हाथ में सदा-सर्वदा स्‍वर्ग-सुख है।


वह तुझ से जीवन माँगता है, और तू उसे देता है, युग-युगांत तक दीर्घ जीवन।


जो मुझे ‘स्‍तुति-बलि’ चढ़ाता है, वह मेरी महिमा करता है; जो अपना आचारण निर्दोष रखता है, उसे मैं−परमेश्‍वर, अपने उद्धार के दर्शन कराऊंगा।”


प्रभु की भक्‍ति करने से मनुष्‍य लम्‍बी आयु प्राप्‍त करता है; पर दुर्जन असमय में ही मर जाता है।


जो मनुष्‍य नम्र है, और प्रभु की भक्‍ति करता है, उसको प्रतिफल में मिलता है: धन, सम्‍मान और दीर्घ जीवन।


उसके दाहिने हाथ में दीर्घायु, और बाएँ हाथ में सम्‍पत्ति और सम्‍मान हैं।


क्‍योंकि ऐसा करने से तेरे जीवन के दिन और वर्ष और बढ़ेंगे, तेरा अधिकाधिक कल्‍याण होगा।


किन्‍तु प्रभु ने अपने शाश्‍वत उद्धार से इस्राएली राष्‍ट्र को बचा लिया; अब वह अनन्‍तकाल तक लज्‍जित और आतंकित नहीं होगा।


क्‍योंकि मेरी आँखों ने उस मुक्‍ति को देख लिया,


और सब प्राणी परमेश्‍वर के उद्धार के दर्शन करेंगे।”


यदि तुम और तुम्‍हारे पुत्र-पुत्रियाँ तथा पौत्र-पौत्रियाँ अपने प्रभु परमेश्‍वर की जीवन-भर भक्‍ति करेंगे, यदि तुम उसकी सब संविधियों और आज्ञाओं का पालन करोगे, जिनका आदेश आज मैं तुम्‍हें दे रहा हूँ, तो तुम्‍हारे पुत्र-पुत्रियों और पौत्र-पौत्रियों की आयु लम्‍बी होगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों