भजन संहिता 81:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तेरे मध्य में किसी पराये देवता की आराधना न की जाए; तू किसी अन्य ईश्वर की वन्दना न करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तू किसी मिथ्या देव जिनको विदेशी लोग पूजते हैं, पूजा मत कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तेरे बीच में पराया ईश्वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दणडवत करना! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तेरे बीच में पराया ईश्वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दण्डवत् करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तेरे बीच में पराया देवता न हो; और न तू किसी पराए देवता को दंडवत् करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तुम्हारे मध्य वे देवता न पाए जाएं, जो वस्तुतः अनुपयुक्त हैं; तुम उन देवताओं की वंदना न करना. अध्याय देखें |
प्रभु ने कहा, ‘यदि तुम अपने प्रभु परमेश्वर की वाणी ध्यानपूर्वक सुनोगे, जो कार्य मेरी दृष्टि में उचित है, उसे करोगे, मेरी आज्ञाओं पर कान दोगे और मेरी समस्त संविधियों का पालन करोगे, तो मैं तुम पर महामारियाँ नहीं डालूँगा, जो मैंने मिस्र-निवासियों पर डाली थीं, क्योंकि मैं प्रभु हूं−तुम्हें स्वस्थ करने वाला।’