Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 80:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 पर तेरी दाहिनी ओर के कृपापात्र पर, तेरा वरदहस्‍त रहे। उस व्यक्‍ति पर रहे, जिसे तूने अपनी सेवा के लिए सबल किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 हे परमेश्वर, तू अपना हाथ उस पुत्र पर रख जो तेरे दाहिनी ओर खड़ा है। उस पुत्र पर हाथ रख जिसे तूने उठाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 तेरे दाहिने हाथ के सम्भाले हुअ पुरूष पर तेरा हाथ रखा रहे, उस आदमी पर, जिसे तू ने अपने लिये दृढ़ किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 तेरे दाहिने हाथ के सम्भाले हुए पुरुष पर तेरा हाथ रखा रहे, उस आदमी पर, जिसे तू ने अपने लिये दृढ़ किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 तेरा हाथ तेरे दाहिनी ओर के पुरुष, अर्थात् मनुष्य के पुत्र पर रखा रहे, जिसे तूने अपने लिए दृढ़ किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 उस पुरुष पर आपके दायें हाथ का आश्वासन स्थिर रहे, जो आपके दायें पक्ष में उपस्थित है, वह मनुष्य का पुत्र जिसे आपने अपने लिए तैयार किया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 80:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने मेरे स्‍वामी से कहा: ‘जब तक मैं तेरे शत्रुओं को तेरे चरणों की चौकी न बना दूं, तू मेरी दाहिनी ओर बैठ।’


इस बेल को तूने अपने दाहिने हाथ से रोपा था; इस शाखा को तूने अपने लिए सुदृढ़ किया था।


अत: मेरा हाथ उस पर स्‍थित रहेगा, मेरी भुजा उसे शक्‍तिवान बनाएगी।


किन्‍तु वह हमारे पापों के कारण घायल हुआ; वह हमारे दुष्‍कर्मों के कारण आहत हुआ। उसने अपने शरीर पर ताड़ना-स्‍वरूप मार सही, और उसकी मार से हमारा कल्‍याण हुआ। उसने कोड़े खाए, जिससे हम स्‍वस्‍थ हुए।


ओ इस्राएली कौम, प्रभु ने एक बार तुझको ‘हरा-भरा, मीठे, रस-भरे फलों से परिपूर्ण जैतून वृक्ष’ कहा था; किन्‍तु अब वह दावानल उत्‍पन्न करेगा, और जैतून-वृक्ष में आग लग जाएगी, और उसकी शाखाएं जल कर राख हो जाएँगी।


और उससे यह कह, प्रभु यों कहता है: देख, मैं तेरे विरुद्ध हूं, और मियान से अपनी तलवार निकाल रहा हूं। मैं तेरे धार्मिक व्यक्‍ति और दुर्जन दोनों को नष्‍ट करूंगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों