Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

38 परन्‍तु परमेश्‍वर दयालु है, वह विनाश नहीं करता, वरन् वह अधर्म को ढांपता है। उसने बार-बार अपने क्रोध को लौटा लिया, और अपने रोष को पुन: भड़कने नहीं दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

38 किन्तु परमेश्वर करूणापूर्ण था। उसने उन्हें उनके पापों के लिये क्षमा किया, और उसने उनका विनाश नहीं किया। परमेश्वर ने अनेकों अवसर पर अपना क्रोध रोका। परमेश्वर ने अपने को अति कुपित होने नहीं दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

38 परन्तु वह जो दयालु है, वह अधर्म को ढांपता, और नाश नहीं करता; वह बारबार अपने क्रोध को ठण्डा करता है, और अपनी जलजलाहट को पूरी रीति से भड़कने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

38 परन्तु वह जो दयालु है, वह उनके अधर्म को ढाँपता, और उन्हें नष्‍ट नहीं करता; वह बारबार अपने क्रोध को ठण्डा करता है, और अपनी जलजलाहट को पूरी रीति से भड़कने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

38 परंतु दयालु होने के कारण उसने उनके अधर्म को क्षमा किया, और उनका नाश नहीं किया; उसने कई बार अपने क्रोध को रोका, और अपने प्रकोप को पूरी रीति से भड़कने नहीं दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

38 फिर भी परमेश्वर उनके प्रति कृपालु बने रहे; परमेश्वर ही ने उनके अपराधों को क्षमा कर दिया और उनका विनाश न होने दिया. बार-बार वह अपने कोप पर नियंत्रण करते रहे और उन्होंने अपने समग्र प्रकोप को प्रगट न होने दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:38
17 क्रॉस रेफरेंस  

स्‍वर्गदूत ने यरूशलेम नगर के वासियों को नष्‍ट करने के लिए उसकी ओर हाथ उठाया। परन्‍तु उस क्षण ही प्रभु यह विपत्ति देखकर दु:खी हुआ। उसने लोगों का संहार करने वाले दूत से कहा, ‘बस! यह पर्याप्‍त है। अपना हाथ रोक ले।’ उस समय प्रभु का दूत यबूसी जाति के अरौनाह नामक व्यक्‍ति के खलियान के पास पहुँचा था।


परन्‍तु प्रभु ने इस्राएलियों पर कृपा की। उसने उन पर दया की और वह उनकी ओर उन्‍मुख हुआ; क्‍योंकि उसने अब्राहम, इसहाक और याकूब से विधान स्‍थापित किया था। प्रभु ने उनको नष्‍ट नहीं किया। अब तक उसने उनको अपने सम्‍मुख से नहीं निकाला था।


जैसे उसके पिता मनश्‍शे ने किया था, वैसे ही आमोन ने भी उन्‍हीं कार्यों को किया जो प्रभु की दृष्‍टि में अनुचित हैं।


हे प्रभु, हमारे परमेश्‍वर, तू उन्‍हें उत्तर देता था; तू उनके लिए क्षमाशील परमेश्‍वर था, पर तू उनके बुरे कामों का प्रतिशोधी भी था!


‘मैं अपने नाम के कारण अपना क्रोध रोके हुए हूं, मैंने अपनी स्‍तुति के अभिप्राय से, उसको तेरे लिए रोक लिया है, अन्‍यथा मैं तुझे टुकड़े-टुकड़े कर देता।


फिर भी मैंने उन पर दयादृष्‍टि की, और उनका वध नहीं किया, उनका निर्जन प्रदेश में पूर्ण अंत नहीं किया।


मैं अपनी क्रोधाग्‍नि को आदेश नहीं दूंगा; मैं एफ्रइम को पुन: नष्‍ट नहीं करूंगा। मैं मनुष्‍य नहीं, ईश्‍वर हूं, तेरे मध्‍य पवित्र परमेश्‍वर हूं। मैं नष्‍ट करने के लिए तेरे नगर में नहीं आऊंगा।


विनाश के सम्‍बन्‍ध में प्रभु को पश्‍चात्ताप हुआ। स्‍वामी-प्रभु ने कहा, ‘अब ऐसा न होगा।’


विनाश के सम्‍बन्‍ध में प्रभु को पश्‍चात्ताप हुआ। स्‍वामी-प्रभु ने कहा, ‘अब यह भी न होगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों