Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 उसने निर्जन प्रदेश में चट्टानें फोड़कर मानो अथाह झरनों से प्रचुर मात्रा में उन्‍हें पानी पिलाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 परमेश्वर ने मरूस्थल में चट्टान को फाड़ कर गहरे धरती के निचे से जल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 वह जंगल में चट्टानें फाड़कर, उन को मानो गहिरे जलाशयों से मनमाने पिलाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 वह जंगल में चट्टानें फाड़कर, उनको मानो गहिरे जलाशयों से मनमाना पिलाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 उसने जंगल में चट्टानें फाड़कर उन्हें मानो गहरे जलाशयों से भरपूरी के साथ जल पिलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 परमेश्वर ने बंजर भूमि में चट्टानों को फाड़कर उन्हें इतना जल प्रदान किया, जितना जल समुद्र में होता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:15
11 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने चट्टान को तोड़ा, और जल बहने लगा, निर्जल भूमि पर नदी दौड़ पड़ी।


प्रभु चट्टान को जलाशय में, पथरीली भूमि को जलस्रोत में बदल देता है।


देख, वहाँ मैं तेरे सम्‍मुख होरेब पर्वत की चट्टान पर खड़ा रहूँगा। तू चट्टान पर प्रहार करना। तब उससे जल निकलेगा कि लोग उसे पी सकें।’ मूसा ने इस्राएलियों के धर्मवृद्धों की आंखों के सामने ऐसा ही किया।


मैं मुण्‍डे टीलों पर नदियाँ बहाऊंगा; घाटियों के मध्‍य जल के सोते निकालूंगा; मैं निर्जन प्रदेश को जलशय में बदल दूंगा; शुष्‍क भूमि-क्षेत्र को जल के झरनों में परिणत कर दूंगा।


वन-पशु, गीदड़ और शुतुरमुर्ग मेरा आदर करेंगे; क्‍योंकि मैं उन्‍हें निर्जन प्रदेश में पीने को पानी देता हूं, मरुस्‍थल में नदियां बहाता हूं। मैं अपने मनोनीत लोगों को, पीने का पानी प्रदान करता हूं,


जब प्रभु उन्‍हें मरुस्‍थल में से ले गया था तब उन्‍हें प्‍यासा नहीं रहना पड़ा था; उसने चट्टान से उनके लिए पानी बहाया था। उसने चट्टान को तोड़ा, और पानी बह निकला था।


मूसा ने अपना हाथ ऊपर उठाया और अपनी लाठी से दो बार चट्टान पर प्रहार किया। तब अपार जल बाहर फूट कर निकल पड़ा! इस्राएली जनसमुदाय और उनके पशुओं ने पानी पिया।


और एक ही आध्‍यात्‍मिक पेय का पान किया, क्‍योंकि वे एक आध्‍यात्‍मिक चट्टान का जल पीते थे, जो उनके साथ-साथ चलती थी और वह चट्टान थी-मसीह।


इसके बाद उसने मुझे स्‍फटिक-जैसे संजीवन जल की नदी दिखायी, जो परमेश्‍वर और मेमने के सिंहासन से बह रही थी।


आत्‍मा तथा वधू, दोनों कहते हैं, “आइए।” जो सुनता है, वह उत्तर दे, “आइए।” जो प्‍यासा है, वह आये। जो चाहता है, वह उपहार में संजीवन जल ग्रहण करे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों