Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 77:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 “क्‍या स्‍वामी सदा के लिए मुझे त्‍याग देगा? क्‍या वह फिर कभी कृपा नहीं करेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 मुझको यह हैरानी है, “क्या हमारे स्वमी ने हमे सदा के लिये त्यागा है क्या वह हमको फिर नहीं चाहेगा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 क्या प्रभु युग युग के लिये छोड़ देगा; और फिर कभी प्रसन्न न होगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 “क्या प्रभु युग युग के लिये छोड़ देगा; और फिर कभी प्रसन्न न होगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 “क्या प्रभु सदा के लिए त्याग देगा, और फिर कभी प्रसन्‍न न होगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 “क्या प्रभु स्थाई रूप से हमारा परित्याग कर देंगे? क्या हमने स्थाई रूप से उनकी कृपादृष्टि खो दी है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 77:7
13 क्रॉस रेफरेंस  

यद्यपि वह गिरता है तो भी सदा पड़ा नहीं रहेगा; क्‍योंकि प्रभु उसका हाथ थामता है।


विधि-सम्‍मत बलि चढ़ाओ, और प्रभु पर भरोसा करो।


अब तूने हमें त्‍याग दिया, और हमें नीचा दिखाया। तू हमारी सेना के साथ नहीं गया।


हे परमेश्‍वर, क्‍यों तूने हमें सदा के लिए त्‍याग दिया? क्‍यों तेरी क्रोधाग्‍नि तेरे चारागाह की भेड़ों के प्रति भड़क उठी?


हे प्रभु, कब तक? क्‍या तू निरंतर क्रोध करता रहेगा? कब तक तेरी ईष्‍र्या अग्‍नि जैसी जलती रहेगी?


हे प्रभु, तू अपने देश से प्रसन्न था; तूने इस्राएल की समृद्धि उसे पुन: प्रदान की थी।


क्‍या तू सदा ही हमसे नाराज रहेगा? क्‍या तू पीढ़ी से पीढ़ी अपना क्रोध बनाए रखेगा?


प्रभु, अब तूने उसे त्‍याग दिया, तूने उसको अस्‍वीकार कर दिया; तू अपने अभिषिक्‍त राजा से अति क्रुद्ध है।


हे प्रभु, कब तक? क्‍या तू सदा स्‍वयं को छिपाए रखेगा? कब तक तेरा क्रोध आग-जैसा जलता रहेगा?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों