Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 77:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 हे परमेश्‍वर, तेरा मार्ग पवित्र है; परमेश्‍वर के सदृश और कौन ईश्‍वर महान् है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 हे परमेश्वर, तेरी राहें पवित्र हैं। हे परमेश्वर, कोई भी महान नहीं है, जैसा तू महान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 हे परमेश्वर तेरी गति पवित्रता की है। कौन सा देवता परमेश्वर के तुल्य बड़ा है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 हे परमेश्‍वर तेरी गति पवित्रता की है। कौन सा देवता परमेश्‍वर के तुल्य बड़ा है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 हे परमेश्‍वर तेरा मार्ग पवित्र है। कौन सा देवता परमेश्‍वर के तुल्य महान है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 परमेश्वर, पवित्र हैं, आपके मार्ग. और कौन सा ईश्वर हमारे परमेश्वर के तुल्य महान है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 77:13
14 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु के लिए गाओ, उसकी स्‍तुति गाओ; उसके समस्‍त अद्भुत कार्यों का वर्णन करो;


प्रभु, तू अपने आदेशों का मार्ग समझा; मैं तेरे आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों का ध्‍यान करूंगा।


मैंने केवल एक वरदान प्रभु से मांगा है; मैं जीवन पर्यन्‍त प्रभु के घर में निवास करूँ, और प्रभु के सौन्‍दर्य को निहार सकूँ; उसके भवन में दर्शन करूँ। मैं इसी वरदान की खोज करूँगा।


मैं पवित्र-स्‍थान में तुझ पर दृष्‍टि करता हूँ, कि तेरे सामर्थ्य और तेरी महिमा के दर्शन पाऊं।


गायक आगे हैं, वादक पीछे, उनके मध्‍य कन्‍याएं डफ बजा रही हैं।


तेरा सामर्थ्य और तेरी धार्मिकता, हे परमेश्‍वर, आकाश तक व्‍यापत है। तूने महान् कार्य किए हैं; हे परमेश्‍वर, तेरे समान और कौन ईश्‍वर है?


किन्‍तु जब मैं परमेश्‍वर के पवित्र स्‍थान में गया, तब मैंने दुर्जनों का अन्‍त समझ लिया।


हे स्‍वामी, देवताओं में न तुझ जैसा कोई है, और न तेरे जैसे कार्य किसी और के हैं।


‘हे प्रभु, देवताओं में तेरे सदृश कौन है? तेरे समान पवित्रता में महाप्रतापी, स्‍तुत्‍य कार्यों में भयावह, आश्‍चर्यपूर्ण कर्मों का कर्ता और कौन है?


तब परमेश्‍वर, हम तेरी तुलना किससे करें? हम तेरी उपमा किससे दें?


पवित्र परमेश्‍वर पूछता है, “तुम किससे मेरी तुलना करोगे? मैं किस के समान हूं?


‘तुम मेरी उपमा किससे दे सकते हो? तुम मेरी तुलना किससे करोगे? किससे तुम मेरी समता करोगे, कि मैं और वह एक-बराबर हैं?


हमारी “चट्टान” के सदृश उनकी चट्टान नहीं है, चाहे हमारे शत्रु हमारे न्‍यायकर्ता क्‍यों न हों!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों