भजन संहिता 74:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 उन्होंने उपरले प्रवेश-द्वार पर कुल्हाड़ी से लकड़ी की जालियों को तोड़-फोड़ डाला; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 शत्रुओं के सैनिक ऐसे लग रहे थे, जैसे कोई खुरपी खरपतवार पर चलाती हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 जो घने वन के पेड़ों पर कुल्हाड़े चलाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे उन मनुष्यों के समान थे जो घने वन के पेड़ों पर कुल्हाड़े चलाते हैं; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे उन मनुष्यों के समान हैं जो घने वन के वृक्षों पर कुल्हाड़े चलाते हैं; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 उनका व्यवहार वृक्षों और झाड़ियों पर कुल्हाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ते पुरुषों के समान होता है. अध्याय देखें |
उसकी मां दान कुल की वंशज थी और पिता सोर-देश का निवासी था। वह, सोने, चांदी, पीतल, लोहे, पत्थर और लकड़ी पर नक्काशी कर सकता है। वह बैंगनी, नीले और लाल वस्त्रों पर कसीदा काढ़ सकता है। वह सब प्रकार के खुदाई के काम जानता है और जो भी काम उसको बताया जाए, वह उसको कर सकता है। वह आपके पिता और मेरे स्वामी दाऊद के प्रशििक्षत कारीगरों के साथ काम करेगा।