उसकी मां दान कुल की वंशज थी और पिता सोर-देश का निवासी था। वह, सोने, चांदी, पीतल, लोहे, पत्थर और लकड़ी पर नक्काशी कर सकता है। वह बैंगनी, नीले और लाल वस्त्रों पर कसीदा काढ़ सकता है। वह सब प्रकार के खुदाई के काम जानता है और जो भी काम उसको बताया जाए, वह उसको कर सकता है। वह आपके पिता और मेरे स्वामी दाऊद के प्रशििक्षत कारीगरों के साथ काम करेगा।
